Home अन्य MP Weather Update: मध्यप्रदेश में देर से शुरू होगी बारिश! कहीं बारिश...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में देर से शुरू होगी बारिश! कहीं बारिश तो कहीं पारा 45 के पार

mp-weather-update

MP Weather Update: इस बार मध्यप्रदेश में मानसून आने में देरी हो सकती है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में ब्रांच कमजोर होने से मानसून गुजरात में ठहरा हुआ है। बताया जा रहा है कि, 19-20 जून तक बालाघाट, डिंडोरी से मध्यप्रदेश में इसके आने की संभावना है। हालांकि, प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की गतिविधियां जारी है। वहीं भोपाल में सोमवार तड़के तेज हवा चलने के बाद बारिश हुई।

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग ने आज यानी को भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर संभाग में बारिश की संभावना जताई है। जबकि निवाड़ी, छतरपुर समेत कई जिलों में लू का असर देखने को मिलेगा। इससे पहले रविवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश तो कई शहरों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिला। बता दें, सतना के चित्रकूट में दिन का तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

इन शहरों में तापमान सबसे ज्यादा

सबसे गर्म टॉप-10 शहरों में निवाड़ी का पृथ्वीपुर, खजुराहो, छतरपुर का बिजावर, ग्वालियर, नौगांव, सतना, सिंगरौली, सीधी, रीवा शामिल हैं। निवाड़ी-खजुराहो में 46 डिग्री सेल्सियस, बिजावर में 45.8 डिग्री, ग्वालियर में 45.7 डिग्री, नौगांव में 45 डिग्री, सतना में 44.9 डिग्री, सिंगरौली में 44.3 डिग्री और सीधी-रीवा में 43.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में मौसम की दोहरी मार, कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का प्रकोप

बता दें, रविवार को भोपाल, सिवनी, रायसेन, छिंदवाड़ा, रतलाम, विदिशा, और पचमढ़ी समेत कई जगहों पर बारिश हुई। इस दौरान भोपाल में तेज बारिश का दौर देखा गया। वहीं सिवनी शहर समेत बंडोल में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि कुछ जिलों में गरज-चमक का यलो अलर्ट है और साथ ही कुछ जगहों पर लू चलने की संभावना भी जताई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version