Delhi Weather Update : अगले हफ्ते तक जारी रहेगा बारिश का दौर, तापमान में आएगी गिरावट

24
delhi-rain

Delhi Weather Update : दिल्ली एनसीआर में अभी मौसम सुहाना बना रहेगा। NCR में अगले एक हफ्ते रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि, मौसम में अचानक परिवर्तन होने से तेज बारिश हो सकती है।

मूसलाधार बारिश की संभावना 

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम अचानक बिगड़ सकता है और लोगों को मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, आने वाले एक हफ्ते तक NCR के लोगों को ऐसे ही सुहाने मौसम का नजारा देखने को मिलेगा।

बारिश के बाद सड़कों का बुरा हाल 

गौरतलब है कि, NCR में तेज बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिलती दिखाई दे रही है, लेकिन जलभराव से उनकी परेशानियां काफी बढ़ गई हैं। बारिश के बाद सड़कों का बुरा हाल हो गया है जिसकी वजह से घंटो ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ रहा है और लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी 

मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक गिरने की आशंका जताई गई है। जिससे गर्मी और उमस से काफी हद तक एनसीआर के लोगों को निजात मिलेगी। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 10 सितंबर को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। जबकि, अगले दिन अधिकतम तापमान में 33 डिग्री पहुंच जाएगा और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। इसके बाद 12 और 13 सितंबर को अधिकतम तापमान में और गिरावट होगी और 31 डिग्री पहुंच जाएगा। 12 सितंबर को न्यूनतम तापमान 24 और 13 सितंबर को 23 डिग्री पहुंच जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Kolkata News : डॉक्टरों पर हमले के खिलाफ अब उत्तर बंगाल में रैली करेंगे शुभेंदु अधिकारी

Delhi Weather Update : घंटों जाम से जूझ रहे लोग   

गौरतलब है कि, तेज बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर पानी भरने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दिल्ली और नोएडा में लोग लंबे-लंबे जाम से जूझते दिखाई देते हैं। दिल्ली के कई इलाकों, खासतौर से लुटियन जोन में भी कई जगहों पर तेज बारिश के दौरान जलजमाव देखने को मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)