प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

आज गिरेंगी रिमझिम फुहारें, गर्मी से मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल

weather-in-chhattisgarh रायपुर: इस बार अप्रैल और मई के महीने में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। अप्रैल के महीने में गर्मी, आंधी और बारिश को देखने के बाद मई के महीने में भी ऐसे ही हालात बन रहे हैं। कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं बारिश और गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं। वज्रपात और बिजली गिरने की भी संभावना है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। उल्लेखनीय है कि बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, बिलासपुर और मुंगेली में तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहा। जबकि दुर्ग, धमतरी, रायपुर और बीजापुर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। ये भी पढ़ें..Monsoon 2023 : 42 डिग्री के पार पहुंचा पारा, जानें कब दस्तक देगा मानसून भारत की मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के अनुसार, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के हिस्सों पर है और एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के ऊपर बना हुआ है। एक द्रोणिका बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है। जिससे 18 मई को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)