Home प्रदेश Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में बादल गरजने के...

Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में बादल गरजने के साथ ही होगी बारिश

weather-update-in-madhya-pradesh

भोपाल: मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने रविवार को कई जिलों में लू चलने की संभावना जताई है। वहीं, मौजूदा मौसम सिस्टम के चलते प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिलेगी।

भीषण गर्मी के बीच रविवार को प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने सुबह बैतूल, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ेगी। ग्वालियर, रतलाम, गुना, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ में भी गर्म हवाएं चलने का अनुमान है।

इन जिलों में कल से होगी बारिश –

प्रदेश में 22 मई से हल्की बारिश शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार 22 व 23 मई को अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर और टीकमगढ़ में मौसम बदला सा रहेगा।

भोपाल में भी हल्की बारिश होगी। वहीं, राजधानी भोपाल में रविवार को मौसम विभाग ने तेज गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। 22 मई से मौसम में बदलाव आएगा और बादल छाए रहेंगे। 23 मई को हल्की बारिश हो सकती है, वहीं 24 मई को भी बादल छाए रहेंगे।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: गर्मी से बढ़ रहीं समस्याएं, अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ी

इंदौर में जमकर बरसे बादल –

इंदौर में शनिवार शाम दिनभर तेज धूप के बाद झमाझम बारिश हुई। 24 घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान खूब बिजली चमकी। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली भी काट दी गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version