Home उत्तर प्रदेश यूपीः इस मंदिर में ‘अमर्यादित’ कपड़ों में नहीं मिलेगा प्रवेश ! जारी...

यूपीः इस मंदिर में ‘अमर्यादित’ कपड़ों में नहीं मिलेगा प्रवेश ! जारी हुआ ड्रेस कोड, जानें क्या हैं नियम

thakur-radha-damodar-temple

मथुराः वैसे तो आस्था में विश्वास रखने वालों के लिए सभी देवी-देवता एक समान हैं। आप जैसे चाहे ईश्वर की भक्ति कर सकते है। लेकिन विडंबना है कि धर्म के इस निजी और स्वतंत्र काम को कुछ तथाकथित अनुयायियों ने अपने हिसाब से ढालना शुरु कर दिया है। मंदिर संचालक ने मंदिर में प्रवेश को लेकर एक फरमान जारी किया गया है। इस मंदिर के बाहर एक बोर्ड लगाया गया है जिसमें लिखा है, सभी महिलाएं और पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र (कपड़े) पहनकर ही आएं। अमर्यादित कपड़े पहनकर आने पर मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।

मंदिर में इन कपड़ों में नहीं मिलेगा प्रवेश

दरअसल हम बात कर रहे हैं मथुरा जिले के वृंदावन स्थित सप्त देवालयों में शामिल ठाकुर राधा दामोदर मंदिर () की। सेवायत पूर्ण चंद गोस्वामी ने अन्य मंदिर संचालकों से भी ऐसे वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगाने का आह्वान किया है। मंदिर सेवायत पूर्व चंद गोस्वामी ने सभी महिलाएं और पुरुषों से अपील कि है कि मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं। अमर्यादित कपड़े जैसे छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बर्मुडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी-फटी जीन्स आदि पहनकर मंदिर में आने वालों को दर्शन करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारी संस्कृति और शास्त्रों में मंदिरों में ऐसे वस्त्र पहनकर आना निषेध बताया है।

ये भी पढ़ें..UP: हवाला कारोबार का गढ़ बनता रहा यह शहर, दो बड़े रैकेट का हुआ भंडाफोड़

गोस्वामी मो लोगों से की अपील

बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों से मंदिरों में मामूली कपड़े पहनकर आने के लिए फोन आ रहे हैं। वहीं बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक ने कहा है कि धार्मिक स्थलों पर जरूरत से ज्यादा कपड़े पहनकर नहीं आना चाहिए। मंदिर की परंपरा का ख्याल रखना चाहिए। पंचायती मंदिर था। राधारमण लाल की पदाधिकारी अनुभूति गोस्वामी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लोगों को अश्लील कपड़े नहीं पहनने चाहिए। बाकी के लिए, वे कब क्या पहनने के लिए स्वतंत्र हैं। यह सनातन संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है। मंदिर के सेवायत मुकेश बल्लभ गोस्वामी ने समर्थन करते हुए कहा कि ऐसा सभी मंदिरों में होना चाहिए। मंदिर की अपनी वेशभूषा है, देखने में आ रहा है कि यहां अश्लीलता फैलाई जा रही है, जिसे रोका जाना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version