Himachal Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश, जून में लौटी दिसंबर वाली ठंड

0
22

shimla-weather

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम (Himachal Weather) का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। मई और जून के महीने अपनी चिलचिलाती गर्मी के लिए जाने जाते हैं। इस महीने के दौरान राज्य के मैदानी इलाकों में लू चलती है और गर्मी लोगों को बेहाल कर देती है। लेकिन इस बार मई और जून के महीने में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है जबकि मैदानी इलाकों और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इससे प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है। आलम यह है कि जून के महीने में दिसंबर जैसी ठंड पड़ रही है।

ऐसे मौसम के चलते मैदानी इलाकों में चलने वाले पंखे, कूलर और एसी बंद हो गए हैं, वहीं शिमला समेत पहाड़ी इलाकों में लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। मैदानी इलाकों में मई और जून के महीने में ऐसा मौसम नहीं होता, जो इस बार देखने को मिल रहा है। प्रदेश का सबसे गर्म रहा ऊना शहर जहां इन दिनों अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है, वहां अब 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है. राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली और डलहौजी में आने वाले पर्यटकों को बिना किसी झिझक के छोड़ दिया जाता है।

शिमला में 9.5 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान –

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री, सुंदरनगर में 15.1 डिग्री, भुंतर में 13.4 डिग्री, कल्पा में 4.4 डिग्री, धर्मशाला में 13.2 डिग्री, ऊना में 16.5 डिग्री, नाहन में 18.2 डिग्री, नाहन में 18.2 डिग्री, 4.5 डिग्री दर्ज किया गया। केलांग में, पालमपुर और सोलन में 13-13 डिग्री, कांगड़ा में 16.3, मंडी में 15.6, बिलासपुर में 16, हमीरपुर में 16.9, चंबा में 15.2, डलहौजी में 9, जुब्बड़हट्टी में 12.6, कुफरी में 7.4, कुकुमसेरी में 3.6, 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। नारकंडा, भरमौर 11 और रिकांगपिओ में 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

ये भी पढ़ें..Bal Satra: बच्चों के हाथों में होगी विधानसभा की बागडोर, बनेंगे CM, स्पीकर व विधायक

तीन जून तक खराब रहेगा मौसम –

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक तीन जून तक पूरे प्रदेश (Himachal Weather) में मौसम खराब रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि अगले तीन दिनों तक राज्य में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट रहेगा। ये अलर्ट मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों के लिए जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में चार व पांच जून को मौसम खराब रहेगा, जबकि पहाड़ी भागों में वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)