Cyclone Michaung: बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मिचोंग के असर से छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ गयी है। मौसम में अचानक बदलाव से किसानों के खलिहान में रखे धान व मक्के की फसल को नुकसान होगा। अगले तीन दिनों तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। चक्रवाती तूफान ‘मिचॉन्ग’ के कारण छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
मिचोंग तूफान के असर से रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में सोमवार को बादल छाए रहे, जिससे दिन का तापमान तीन डिग्री गिर गया और रात का तापमान दो डिग्री बढ़ गया। 6 और 7 दिसंबर को राज्य के मध्य भाग में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में आज बादल छाए हुए हैं तो कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है। आज बस्तर संभाग में भारी बारिश हो सकती है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें..Cyclone Michaung: तूफान मिचोंग से छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, तीन दिन तक होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान मिचोंग उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। आज मंगलवार को यह तूफ़ान और तेज़ हो गया है, इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है। 6-7 दिसंबर के बाद मौसम खुलते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जायेगी और ठंड बढ़ जायेगी। बिलासपुर रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एमजीआर चेन्नई सेंट्रल (मद्रास)-बिलासपुर एक्सप्रेस का परिचालन 4 दिसंबर को पूरी तरह से बंद रहा, वहीं बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 5 दिसंबर तक नहीं चलेगी। एर्नाकुलम से चलने वाली एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस 6 दिसंबर से नहीं चलेगी. वहीं कोरबा-कोचुवेली को 6 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)