Home छत्तीसगढ़ Cyclone Michaung: तूफान मिचोंग से छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, तीन दिन तक...

Cyclone Michaung: तूफान मिचोंग से छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, तीन दिन तक होगी बारिश

rain-in-cg

Cyclone Michaung: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात मिचोंग का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। मिचोंग के प्रभाव से मंगलवार सुबह से ही प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है, जिसके चलते राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही बूंदाबांदी जारी है।

आज बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। बस्तर क्षेत्र में भारी बारिश के साथ-साथ 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी आशंका है। इसके साथ ही राज्य के अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 8 दिसंबर से मौसम खुलने की उम्मीद है और उसके बाद ठंड और बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें..Raisen: तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम

वैज्ञानिकों के मुताबिक बादल छाए रहने और बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भारी गिरावट की आशंका है, हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। चक्रवाती तूफान मिचोंग के प्रभाव से हो रही इस बारिश से खड़ी फसलों के साथ-साथ कच्चे घरों को भी नुकसान होने की आशंका है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि चक्रवाती तूफान के असर से अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version