भोपाल: मध्य प्रदेश में कुछ जिलों में मौसम मेहरबान है और यहां लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। इसकी वजह से बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बहादरपुर रोड पर पाइप्स फैक्ट्री के पास स्थित रपटे पर पानी आने से बुरहानपुर का महाराष्ट्र से संपर्क कट गया है। बहादरपुर लोनी गांव के बाद महाराष्ट्र की सीमा लग जाती है। जिले के नेपानगर के अंबाड़ा गांव में 150 से ज्यादा घरों में बारिश का पानी घुस गया।
वहीं, बैतूल जिले में भी ताप्ती उफान पर है। जिले के सांडिया और जोलखेड़ा में पुलिया पार कर रहे दो लोग बह गए। इनमें से एक का शव मिल गया है, दूसरे की तलाश की जा रही है। जबकि बुरहानपुर जिले के जसौंदी गांव में 12 से ज्यादा कच्चे मकान गिर गए। बरसाती नदी में आई बाढ़ में लासू नाम का युवक और उसकी बकरियां बह गईं। इधर, कटनी में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक नाबालिग की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-PM ने रोजगार मेला में 70,000 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र, खड़गे बोले- किस्तों में नौकरी बांट रहे हैं मोदी
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार शाम पांच बजे तक सीधी में 1.8 इंच, धार में 1.3 इंच, इंदौर में 1.3 इंच, उज्जैन में 1.2 इंच बारिश हुई। छिंदवाड़ा, खरगोन, नरसिंहपुर, जबलपुर और पचमढ़ी में आधा इंच या इससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। भोपाल, सतना, गुना, खजुराहो, बैतूल, दमोह, रायसेन, उमरिया, रतलाम, मलाजखंड, नर्मदापुरम, मंडला, राजगढ़ और सिवनी में भी बारिश हुई।
भोपाल मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी, नॉर्थ आंध्र प्रदेश, साउथ ओडिशा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव हैं। इनका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल है। साउथ छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। एक मानसून ट्रफ लाइन कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर, ओडिशा होते हुए गुजर रही है। पूर्वी-पश्चिमी हवाएं भी आपस में मिल रही हैं। इस कारण दक्षिण मध्य प्रदेश से लगे इलाकों में तेज बारिश हो रही है।
बाँध और नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी करें कलेक्टर
इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैदानी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि बारिश के मौसम में बाँध, नदियों और नालों के जलस्तर की सतत निगरानी जारी रहे। मौसम विभाग से समन्वय कर मौसम रिपोर्ट लेकर बाढ़ की स्थिति का आंकलन कर बचाव की कार्य-योजना बनाये। बारिश के मौसम में सड़कों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दें। जहाँ सड़कों की मरम्मत की जरूरत है वहाँ तत्परता से मरम्मत कार्य भी करवाये।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)