CG Weather: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, इन जिलों में अलर्ट

18

chhattisgarh-weather-update

रायपुर: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी है। पिछले दो दिनों से रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश (Chhattisgarh rain) और ठंडी हवाओं से मौसम तो सुहावना हो गया है, लेकिन हल्की ठंड बढ़ गई है। राज्य में 1 जून से अब तक सामान्य से 10 फीसदी कम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में और सबसे कम बारिश सरगुजा में हुई है।

बेमेतरा जिले में पिछले 48 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आधी नदी, सुरही नदी, फोक नदी और शिवनाथ नदी उफान पर है। बारिश के कारण मझगांव, लालपुर, सुदतला गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. वहीं जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती में लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। बारिश (Chhattisgarh rain) के कारण सपनई नाले के ऊपर से पानी बह रहा है।

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने जानकारी दी है कि एक डिप्रेशन अंबिकापुर से 95 किमी पूर्व झारखंड और उससे लगे उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग के एक-दो जिलों और दुर्ग तथा रायपुर संभाग के निकटवर्ती जिलों में भारी बारिश (Chhattisgarh rain) होने की संभावना है। 1 जून से अब तक पूरे राज्य में सामान्य से 10 फीसदी कम बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की रेड, पांच घंटे चली छानबीन

बीजापुर में सबसे अधिक बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अब तक बीजापुर जिले में 54 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. इसी तरह सुकमा जिले में राजधानी रायपुर से 39 प्रतिशत और बालोद जिले में 36 प्रतिशत से 25 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। रायगढ़ में 222.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सूरजपुर जिले में 157.6 मिमी, मुंगेली में 145 मिमी, बिलासपुर में 117.6 मिमी और कोरबा जिले में 116.4 मिमी बारिश हुई है। कोरिया जिले में 112.2 मिमी, महासमुंद जिले में 112, सरगुजा में 105.8 मिमी, जांजगीर जिले में 99.1 मिमी, रायपुर में 97.9 मिमी, जशपुर जिले में 96.6 मिमी, बलौदा बाजार में 92.5 मिमी, बेमेतरा जिले में 77 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि कबीरधाम जिले में 68.7 मिमी, राजनांदगांव में 67.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है एवं बलरामपुर जिले में 64. 6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)