रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश (CG rain alert) के बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 3 जिलों गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर और कोरबा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि राजधानी समेत 9 जिलों में येलो अलर्ट है. प्रदेश में सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी है।
बुधवार देर रात तक राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश (CG rain alert) होती रही। इस बारिश से उमस से राहत मिली। रायपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था।
ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ माॅडल से हो रहा विकास, नक्सलियों से मुक्त हुए 600 गांवः सीएम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवात भी 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है। यह अगले दो दिनों तक जारी रहेगा। इसके झारखंड की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ से लगे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (CG rain alert) हो सकती है, जबकि शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)