Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMp Weather Update: भोपाल-इंदौर समेत प्रदेशभर में बारिश का अलर्ट, इन जिलों...

Mp Weather Update: भोपाल-इंदौर समेत प्रदेशभर में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में लुढ़का तापमान

Mp Weather Update: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में राजधानी भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश हुई मौसम विभाग के अनुसार ऐसा ही मौसम अगले एक सप्ताह तक बना रहेगा। वहीं आज मंगलवार को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेशभर में बारिश का अनुमान है। अगले 24 घंटे में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवा और गरज-चमक की स्थिति भी रहेगी।

बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी 

इससे पहले, सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। मंडला में 55 मिमी यानी, 2.2 इंच पानी गिर गया। वहीं, सीधी में करीब 2 इंच बारिश हुई। रायसेन में सवा इंच, और पचमढ़ी-धार में 1-1 इंच पानी गिरा। बता दें, भोपाल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, उमरिया, बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खरगोन, उज्जैन में भी तेज बारिश हुई है। रात के समय भी कई जिलों में बारिश का दौर चलता रहा।

 Mp Weather Update : मौसम विभाग ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि, 3 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके बाद 15 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी, बता दें राजधानी भोपाल में आज तेज बारिश का अलर्ट है अनुमान लगाया जा रहा है कि, एक इंच तक पानी गिर सकता है। हालांकि, अभी तक यहां 9 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो 65% से ज्यादा है। इंदौर में 38% ज्यादा बारिश हो चुकी है। अब तक 5 इंच बारिश होनी चाहिए, जबकि 7 इंच पानी गिर चुका है। अगले 24 घंटे में हल्की बारिश का अनुमान है। बारिश के मामले में ग्वालियर भी आगे है, यहां अब तक करीब 5 इंच पानी गिर चुका है। मंगलवार को गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। जबलपुर में सामान्य से 4% कम बारिश हुई है। अब तक 6.6 इंच पानी गिरना चाहिए, लेकिन 6.3 इंच बारिश हुई है। हालांकि, अगले 24 घंटे और आने वाले दिनों में जबलपुर में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, उज्जैन में 4 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अब तक 5 इंच पानी गिरना चाहिए, जबकि 4.8 इंच बारिश हो चुकी है। आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को भी बारिश का अलर्ट है।

ये भी पढें: नाक रगड़कर माफी मांगें…’हिंदू’ वाले बयान पर चौतरफा घिरे राहुल गांधी, संतों ने भी खोला मोर्चा

बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट 

बारिश होने से अधिकांश जिलों में दिन के तापमान में भी गिरावट आई है। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा सबसे कम 24 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि छिंदवाड़ा, रतलाम, सीधी, मलाजखंड, सागर, नर्मदापुरम, दमोह, सतना, बैतूल और शाजापुर में तापमान 30 डिग्री से कम रहा। ग्वालियर में सबसे ज्यादा 35.7 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भोपाल में 29.2 डिग्री, इंदौर में 30.4 डिग्री, जबलपुर में 30.5 डिग्री और उज्जैन में पारा 31 डिग्री रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें