Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशFestival Special Train: त्योहारों की छुट्टियों में करें शिर्डी साईं के दर्शन,...

Festival Special Train: त्योहारों की छुट्टियों में करें शिर्डी साईं के दर्शन, विशेष ट्रेन चलाएगा रेलवे

festival-special-trains

Festival Special Train: रतलाम: त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने एवं यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रतलाम मंडल से होकर 04715/04716 बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना ने दी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर साईनगर शिर्डी स्पेशल, 18 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक बीकानेर से प्रति शनिवार को 12.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा एवं उज्जैन होते हुए रविवार को 19.00 बजे साईनगर शिर्डी पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04716 साईनगर शिर्डी बीकानेर स्पेशल, 19 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक साईनगर शिर्डी से प्रति रविवार को 19.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन एवं नागदा होते हुए मंगलवार को प्रात: 05.00 बजे बीकानेर स्टेशन पहुँचेगी।

यह भी पढ़ेंः-Dhanteras 2023 : पीएम मोदी ने धनतेरस पर देशवासियों को दी बधाई

इस ट्रेन का दोनो दिशाओ में श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, हरदा, भुसावल एवं मनमाड स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस ट्रेन में कुल 18 कोच रहेंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें