Home राजस्थान Railways runs special: दीपावली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई...

Railways runs special: दीपावली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें

extra-coaches-in-trains

Railways runs special, अजमेरः दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे साबरमती-दानापुर-साबरमती और साबरमती-दिल्ली सराय-साबरमती और भावनगर टर्मिनस-दिल्ली सराय-भावनगर टर्मिनस विशेष ट्रेन सेवाओं का संचालन कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 09403 और 09404, साबरमती-दानापुर-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल 12 नवंबर 23 से 26 नवंबर 23 तक (03 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को 08.15 बजे साबरमती से प्रस्थान करेगी और सोमवार को 14.15 बजे दानापुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09404, दानापुर-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 13 नवंबर 2023 से 27 नवंबर 2023 तक (03 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 18.00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 23.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह रेल सेवा महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर और आरा स्‍टेशन पर रुकेगी।

ये भी पढ़ें..PM मोदी का विपक्ष पर वार, बोले- कांग्रेस ने हमेशा बांटो और राज करो की नीति अपनाई

साबरमती-दिल्ली, सराय-साबरमती विशेष रेल सेवा शुरू

गाडी संख्या 09425, साबरमती-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा 09 नवम्बर 23 (01 ट्रिप) गुरुवार को साबरमती से 16.10 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 08.50 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09426, दिल्ली सराय-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 23 नवम्बर, शुक्रवार (01 ट्रिप) को 13.20 बजे दिल्ली सराय से प्रस्थान कर शनिवार को 05.15 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह रेल सेवा मार्ग में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जं., अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, अलवर एवं रेवाडी स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्या 09557, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली सराय विशेष रेल सेवा 10 नवंबर 23 से 01 दिसंबर 23 तक (04 ट्रिप) भावनगर टर्मिनस से शुक्रवार सुबह 10.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार सुबह 08.50 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09558, दिल्ली सराय-भावनगर टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा 11 नवंबर 2023 से 02 दिसंबर 2023 तक (04 ट्रिप) शनिवार को दिल्ली सराय से 13.20 बजे प्रस्थान कर रविवार सुबह 10 बजे भावनगर टर्मिनल पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में भावनगर पारा, सरोजिनी नगर, ढोला, बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट, विरमगाम, चांदलोडिया, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version