Home टॉप न्यूज़ IRCTC घोटाला: लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ी, तेजस्वी के घर समेत 15...

IRCTC घोटाला: लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ी, तेजस्वी के घर समेत 15 ठिकानों पर ED का छापा

ed-raids-lalu-yadav-family

नई दिल्लीः बिहार के पूर्व सीएम व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रिमों लालू यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने लालू यावद के परिवारजनों के दिल्ली और बिहार स्थित 15 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। यह छापेमारी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू की तीनों बेटियों रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव का नाम शामिल है। इसके अलावा गाजियाबाद में उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है ।

मिली जानकारी के मुताबिक जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी मनी लांड्रिंग के मामले में एक साथ 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी की छापेमारी दिल्ली में लालू प्रसाद की बेटियों रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव के आवास, गुरुग्राम में एक प्राइवेट बिल्डर के दफ्तर समेत बिहार में अलग-अलग शहरों में चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी कर रहा है। ईडी के अधिकारी राष्ट्रीय राजधानी में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित राजद नेता के आवास पर छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..अब इस ट्रेन का पूर्ण संचालन करेंगी महिलाएं, रेलवे प्रशासन ने महिला कर्मचारियों को सौंपी जिम्मेदारी

इसके अलावा लालू परिवार के करीबी रहे पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना के आवास पर छापेमारी की गई है। अबु दोजाना लालू यादव के काफी करीबी माने जाते हैं। वे लालू परिवार के पटना के सगुना मोड़ स्थित बन रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल का काम देख रहे थे। अबू दोजाना पर लालू परिवार की कई अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने सोमवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनसे लालू प्रसाद के आवास पर ‘नौकरी के लिए जमीन’ मामले में पूछताछ की, जब वह रेल मंत्री थे। जांच एजेंसी पहले ही जमीन के बदले नौकरी मामले में चार्जशीट दायर कर चुकी है। इस मामले में विशेष अदालत ने लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों सहित अन्य सभी आरोपियों को 15 मार्च को तलब किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version