Monday, October 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदिल्लीभारतीय रेलवे की माल ढुलाई से बढ़ी 16 प्रतिशत आय, कमाए इतने...

भारतीय रेलवे की माल ढुलाई से बढ़ी 16 प्रतिशत आय, कमाए इतने रुपए

नई दिल्लीः इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले आठ महीनों में अब तक माल ढुलाई परिचालन से भारतीय रेलवे की आय 1,05,905 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है, जो वित्त वर्ष 2021-22 में कुल माल ढुलाई आय की तुलना में लगभग 16 प्रतिशत अधिक है।

रेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि मिशन मोड पर, इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले आठ महीनों के लिए भारतीय रेलवे की माल ढुलाई पिछले साल की समान अवधि के लिए माल ढुलाई और कमाई को पार कर गई है। बयान में कहा गया है, “रेलवे ने अप्रैल से नवम्बर 2022 तक 1,05,905 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 91,127 करोड़ रुपये कमाया था।”

अप्रैल से 22 नवम्बर तक संचयी आधार पर, पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 903.16 मीट्रिक टन की लोडिंग के मुकाबले 978.72 मीट्रिक टन की माल ढुलाई हुई, जो 8 प्रतिशत का सुधार है। रेलवे ने पिछले वर्ष की तुलना में 91,127 करोड़ रुपये की तुलना में 1,05,905 करोड़ रुपये की कमाई की है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत का सुधार है।

रेलवे ने मासिक आंकड़े साझा करते हुए कहा कि नवम्बर 2022 में 123.9 मीट्रिक टन की प्रारम्भिक माल ढुलाई हासिल की गई, जो नवम्बर 2021 में दर्ज 116.96 मीट्रिक टन की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक थी। राजस्व के मामले में पिछले महीने ग्रोथ करीब 11 प्रतिशत रही। रेलवे ने कहा कि उसने नवम्बर 2022 में 13,560 करोड़ रुपये का माल राजस्व दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 12,206 करोड़ रुपये था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें