Home फीचर्ड रेलवे ने बदला अगरतला राजधानी एक्सप्रेस का रूट, अब इस स्टेशन से...

रेलवे ने बदला अगरतला राजधानी एक्सप्रेस का रूट, अब इस स्टेशन से गुजरेगी ट्रेन

मालदा: अगरतला राजधानी एक्सप्रेस अब मालदा से होकर गुजरेगी। यह जानकारी रेलवे ने रविवार को मालदह टाउन स्टेशन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। सूत्रों के मुताबिक अप और डाउन राजधानी एक्सप्रेस मालदह स्टेशन पर दस मिनट तक रुकेगी। इससे पहले कोई भी राजधानी एक्सप्रेस मालदा में नहीं रुकती थी। इसलिए स्थानीय सांसद और विधायक काफी समय से प्रयास कर रहे थे, जो अब पूरा हो गया है। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई।

मालदा स्टेशन पर भी बुक कर सकेंगे टिकट

अगरतला-आनंदविहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस के लिए टिकट बुकिंग रविवार से मालदा स्टेशन पर शुरू हो गई है। इस ट्रेन को मालदा में रोकने के लिए इसके रूट में थोड़ा बदलाव किया गया है। यह बदला हुआ रूट 15 जनवरी 2024 को अगरतला से दिल्ली के लिए शुरू होने वाली ट्रेन पर प्रभावी होगा। अब तक राजधानी एक्सप्रेस अगरतला से दिल्ली के रास्ते में पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर ही रुकती थी। इसके बाद राजधानी एक्सप्रेस सीधे बिहार के कटिहार जंक्शन पर जाकर रुकेगी। बदले हुए रूट के मुताबिक ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी के बाद मालदह टाउन होते हुए बिहार में प्रवेश करेगी और भागलपुर स्टेशन पर रुकेगी।

इन रूट से होकर गुजरेगी ट्रेन

रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस अब अगरतला से अंबासा, धर्मनगर, न्यू करीमगंज, बदरपुर, होजाई, गुवाहाटी, रंगिया, बारपेटा रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदह टाउन, भागलपुर, जमालपुर, पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए दिल्ली तक चलेगी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन और आनंद बिहार टर्मिनल स्टेशन पर रुकेगी। अप रूट पर यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक मालदा में रुकेगी। डाउन रूट पर ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को शाम 4:25 बजे रुकेगी।

यह भी पढ़ें-लोकल के लिए वोकल बनें, फिर बनाएं ग्लोबल, यशोभूमि के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version