प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

‘अग्निपथ’ के विरोध ने बढ़ायी यात्रियों की परेशानी, रेलवे ने 56 ट्रेनों को किया रद्द

train (1)
train

मीरजापुरः अग्निपथ के विरोध के चलते रेलवे ने शनिवार को 56 ट्रेनों को रद्द कर दिया। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि जिन यात्रियों को जरूरी कार्य थे। उनको दूसरे ट्रेनों से जाने से लिए सहूलियत दी गई। साथ ही रद ट्रेनों के टिकट वापसी पर रेलवे ने पूरे रकम को लौटाया। यह जानकारी एनसीआर प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने दी।

जयनगर से लोकमान्य (ट) (11062), बरौनी-ग्वालियर गाड़ी संख्या (11124), पाटलीपुत्र से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (12142), दानापुर से पुणे- (12150), नई दिल्ली से हावड़ा-(12274) , बेंगुलुरू से दानापुर (12295), दानापुर-बेंगुलुरू-(12296), हावडा- नई दिल्ली-(12303), नई दिल्ली से हावड़ा (12304), राजेंद्र नगर से नई दिल्ली- (12309), नई दिल्ली से राजेंद्र नगर-(12310), भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल- (12367), आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-(12368), राजेंद्र नगर से नई दिल्ली-(12393), नई दिल्ली से राजेंद्र नगर-(12394), गया से दिल्ली-(12397), नई दिल्ली से गया-(12398), आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-(12488), आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या-(12506), सहरसा-नई दिल्ली-(12553), नई दिल्ली से सहरसा-(12554), जयनगर से नई दिल्ली-(12561), दरभंगा से नई दिल्ली-(12565), नई दिल्ली से दरभंगा-(12566), पटना से वास्को द गामा-(12742), दानापुर से सिकंदराबाद-(12792), विशाखापट्नम से हजरत निजामुद्दीन-(12807), आनंद विहार टर्मिनल-पुणे-(12816), आनंद विहार टर्मिनल से रांची-(12826)को रद्द किया गया है।

ये भी पढ़ें..‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में जंतर-मंतर पर ‘सत्याग्रह’ करेगी कांग्रेस

पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-(13201), पटना से कोटा-(13237), कोटा से पटना-(13240), दिल्ली से मालदा टाउन-(13484), सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल-(14005), बरौनी से गोंदिया-(15231), रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल-(15267), दिल्ली से अलीपुरद्वार जंक्शन-(15484), दिल्ली से कामाख्या-(15657), अमृतसर से कटिहार-(15708), पटना से पूर्णा-(17609), बरौनी से बांद्रा ट-(19038), दरभंगा से अहमदाबाद-(19166), इस्लामपुर से नई दिल्ली-(20801), नई दिल्ली से इस्लामपुर-(20802), सहरसा-नई दिल्ली-(02563), नई दिल्ली से सहरसा-(02564), दरभंगा से नई दिल्ली- (02569), नई दिल्ली से दरभंगा-(02570), भुवनेश्वर से आनंद बिहार-(22805), सम्बलपुर से जम्मू तवी-(18309), पुरी से आनंद विहार टर्मिनल-(12815), पुरी से नई दिल्ली-(12801), भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल-(22405), चेन्नई सेंट्रल से छपरा-(12669), मालदा टाउन से दिल्ली-(13413) और सिकंदराबाद से दानापुर (12791) को जाने वाली ट्रेनें रद रहीं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…