Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशरेलवे ने फिर कैंसिल की 380 ट्रेन, कई का बदला रूट, ऐसे...

रेलवे ने फिर कैंसिल की 380 ट्रेन, कई का बदला रूट, ऐसे जानें अपनी ट्रेन का हाल…

नई दिल्लीः रेलवे ने एक बार फिर शुक्रवार को अलग-अलग जोन की करीब 380 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, प.बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश की ट्रेने शामिल हैं। वहीं करीब 4 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है जबकि 6 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। दरअसल जनवरी और फरवरी के महीने में कोहरे की वजह से ट्रैफिक पर असर पड़ रहा है वहीं ट्रेनों के संचालन में भी लगातार दिक्कतें आती रहती हैं। इसी को लेकर कई बार ट्रेन अपने तय समय से देरी से चलती हैं। इसी दिक्कत को लेकर वक्त-वक्त पर रेलवे अपनी ट्रेनों को रिशेड्यूल करता है और कई बार ट्रेन रद्द कर दी जाती हैं। शुक्रवार को एक बार फिर रेलवे ने कोहरे की वजह से पड़ने वाले असर को देखते हुए 70 से 80 ट्रेनें रद्द की हैं।

ये भी पढ़ें..पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, DCM और स्‍कॉर्पियो की भिड़ंत में एक ही पर‍िवार के 3 लोगों की मौत

यहां मिलेगी पूरी जानकारी

शुक्रवार को एक बार फिर रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और कई ट्रेनों का शेड्यूल भी बदल दिया है। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने शुक्रवार को 380 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और इसके साथ ही 4 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है। इसके अलावा 6 ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम समेत उत्तर भारत से चलने वाली 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर ट्रेनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं, या फिर इ आप NTES मोबाइल एप्लीकेशन भी सहायता ले सकते हैं। यहां आपको तमाम प्रभावित ट्रेनों की पूरी लिस्ट के अलावा सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

खराब मौसम बनी वजह

दरअसल खराब मौसम की वजह से हमेशा से ही ट्रैफिक पर असर पड़ता रहा है। ऐसा ही कुछ रेलवे संचालन को लेकर भी होता रहा है। पिछले काफी वक्त से कोहरे और ठंड की वजह से ट्रेन के संचालन पर खासा असर पड़ता रहा है. दरअसल फरवरी के महीने में भी काफी सर्दी और कोहरा देखने को मिल रहा है. इसे लेकर उत्तर भारत में असर ज्यादा ह। ऐसे में कई ट्रेन्स पर लगातार असर पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से दोहरीकरण, मेंटेनेंस आदि कारणों से रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही कई ट्रेनों का समय परिवर्तन, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए जा रहा है, हालांकि रेलवे के अनुसार इसका मैसेज भी संबंधित यात्री के मोबाइल पर कर दिया जाता है। हालांकि रेल मंत्रालय की ओर से इतनी संख्या में ट्रेन रद्द करने का अब तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। मंत्रालय के मुताबिक ट्रेनों को परिचालन कारणों से रद्द किया जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें