त्योहार सीजन में यात्रियों को मिलेगी राहत, 2 अक्टूबर से रेलवे चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेन

29
train11

लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देते हुए 03131 सियालदह-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल का संचालन 2 से 30 अक्टूबर तक 5 फेरों में करने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 03131, 03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 2 अक्टूबर से अप-डाउन में पांच फेरों में करने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन (03131) 02, 09,16, 23 एवं 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को सियालदह से रात 11.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन शाम 5.20 बजे 795 किलोमीटर की दूरी तय करके गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन मार्ग में नैहाटी, बंदेल, बर्द्धमान, दुगार्पुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सीवान और भटनी स्टेशनों पर रुकेगी। इसी तरह से वापसी में गोरखपुर-सियालदह साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (03132) का संचालन 03,10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर को करने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह ट्रेन 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से शाम 06.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 1.30 बजे 795 किलोमीटर की दूरी तय करके सियालदह स्टेशन पर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें..Teachers day: देश के 46 शिक्षकों को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति, पीएम…

ट्रेन मार्ग भटनी,सीवान छपरा,हाजीपुर,शाहपुर पटोरी, बरौनी, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, बंदेल और नैहाटी स्टेशनों पर रुकेगी। उन्होंने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ थर्ड एसी क्लास के 6, स्लीपर के 12 एवं एसएलआरडी के 2 कोच सहित 20 बोगियां लगाई जाएंगी। इस ट्रेन के संचालन से नियमित ट्रेनों में आरक्षित टिकट न पाने वाले यात्रियों को दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर राहत मिलेगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…