Wednesday, October 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेश50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा रेलवे, 148 अतिरिक्त कोचों की...

50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा रेलवे, 148 अतिरिक्त कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी

जयपुर: अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है तथा 148 अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर बढ़ाए गए हैं। दीपावली और छठ के त्यौहारों पर अत्यधिक यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है तथा विभिन्न ट्रेनों में 148 कोच अस्थाई तौर पर बढ़ाए हैं। इसके साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

Railway ने विशेष निगरानी रखने के निर्देश

इस कार्य के लिए रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही जीआरपी, सिविल डिफेंस आदि के जवानों को भी तैनात किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दीपावली, छठ पूजा आदि त्यौहारों पर अत्यधिक यात्रीभार को देखते हुए 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है तथा 148 अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई है। प्लेटफॉर्म पर रेलवे सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। अत्यधिक भीड़ होने पर होल्डिंग एरिया बनाकर यात्रियों को छोटे-छोटे समूहों में बांटकर ही ट्रेन में प्रवेश दिया जा रहा है तथा सामान्य श्रेणी के कोच आने वाले स्थान पर सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है।

चलती ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने के दौरान कोई भी यात्री उसमें चढ़ने की कोशिश न करे तथा प्लेटफार्म के दूसरी ओर से किसी भी यात्री को चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जहां तक ​​संभव हो ट्रेनों के प्लेटफार्म में अचानक परिवर्तन को रोका जा रहा है तथा रेलवे सुरक्षा बल को फुट ओवर ब्रिज पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। कैप्टन शशि किरण के अनुसार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ को पर्याप्त रस्सियां ​​तथा बैरिकेड्स उपलब्ध कराए गए हैं।

यात्रियों से Railway ने की अपील

स्टेशनों पर टिकटों की सुगम उपलब्धता के लिए अतिरिक्त अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटर तथा स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों की व्यवस्था की गई है। स्टेशनों पर आने वाली ट्रेनों के संचालन की जानकारी उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से लगातार दी जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रतीक्षालय, कॉनकोर्स हॉल आदि स्थानों पर भी यात्रियों को व्यवस्थित किया जा रहा है तथा स्टेशनों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पूर्व सूचना के आधार पर 15 नवंबर तक यात्रियों की संभावित संख्या का आकलन कर सभी मंडलों में वॉर रूम स्थापित कर दिए गए हैं तथा स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-UP: सरकारी कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा, सीएम योगी ने किया एक्स्ट्रा छुट्टी का ऐलान

साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए राज्य सरकार से समन्वय भी किया जा रहा है। कैप्टन शशि किरण ने बताया कि स्टेशनों व ट्रेनों में टिकट चेकिंग में भी सख्ती बरती जा रही है तथा अतिरिक्त टीटीई लगातार निगरानी कर रहे हैं। साथ ही रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार एस्कॉर्टिंग की जा रही है। रेल यात्रियों से अपील है कि वे उचित टिकट लेकर यात्रा करें तथा यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें, ऐसा करने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें