Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशगोंडा रेल हादसे के बाद कई ट्रेन रद्द, रेलवे ने जारी किए...

गोंडा रेल हादसे के बाद कई ट्रेन रद्द, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार दोपहर को हुए रेल हादसे के बाद कई ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। जबकि, कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गये है, हादसे के बाद मौके पर ही राहत और बचाव कार्य शुरु हुआ और सभी यात्रियों के लिए स्पेशल रैक और बस की सुविधा मुहैया कराई गई और सभी यात्रियों को बस से पास के ही मनकापुर स्टेशन ले जाया जाएगा, जहां से उन्हें दूसरी ट्रेन में बैठाकर रवाना किया गया।

दो ट्रेनों को किया गया रद्द

रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक दो ट्रेन कैंसिल कर दी गई है, और 11 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तित किया गया है। बता दें, गोंडा स्टेशन गोरखपुर, बिहार, असम के लिए एक मुख्य मार्ग है जहां से रोजाना सैकड़ों ट्रेनें गुजरती हैं।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर 

इस हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिस पर लोग कॉल कर अपने परिवारजनों का हाल-चाल और उनकी लोकेशन जान सकते हैं। इसके साथ ही रेलवे की तरफ से डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए स्पेशल रैक की व्यवस्था की गई है और ये स्पेशल ट्रेन मनकापुर से डिब्रूगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी। बता दें, इस घटना पर लगातार रेल मंत्रालय अपनी नजर बनाए हुए है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल समेत इन 4 एक्सप्रेस-वे पर लगाए जाएंगे दो लाख पौधे

Gonda Train Accident  

इस खंड पर चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। वहीं, 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें