Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशआज से 7 और होली स्पेशल रेलगाड़ियां चलाएगा रेलवे

आज से 7 और होली स्पेशल रेलगाड़ियां चलाएगा रेलवे

नई दिल्लीः होली के मद्देनज़र रेलवे ने 24 मार्च से छह अप्रैल तक विभिन्न गंतव्यों के लिए सात होली स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

सिकंदराबाद-गोरखपुर-सिकंदराबाद स्पेशल रेलगाड़ी

सिकंदराबाद-गोरखपुर (07003) स्पेशल रेलगाड़ी 25 मार्च को सिकंदराबाद से रात्रि 9.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 07004 रेलगाड़ी 30 मार्च को गोरखपुर से सायं 05.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। रास्ते में यह बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल,  झांसी, उरई, कानपुर सेन्ट्रल, बाराबंकी तथा गोंडा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत स्पेशल रेलगाड़ी

सूरत-मुजफ्फरपुर (09049) स्पेशल रेलगाड़ी 26 मार्च को सूरत से रात्रि सुबह 07.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09050 यह 28 मार्च को मुजफ्फरपुर से रात्रि 08.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सांय 05.05 बजे सूरत पहुंचेगी। रास्ते में यह बडोदरा, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, बियावरा राजगढ, गुना, अशोकनगर, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, टूंडला, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, फ़ैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, छपरा तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

कानपुर सेन्ट्रल-अमृतसर-कानपुर सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल

कानपुर सेन्ट्रल-अमृतसर (04145) सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 5 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को कानपुर से सांय 05.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04146 यह 6 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को अमृतसर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 04.50 बजे कानपुर सेन्ट्रल पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी उन्नाव, बालामऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रूड़की, सहारनपुर, अम्बाला, राजपुरा, साहनेवाल, लुधियाना, फगवाड़ा, जलंधर तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

न्यूजलपाईगुडी-जम्मूतवी स्पेशल (एक फेरा)

न्यूजलपाईगुडी-जम्मूतवी (05703) स्पेशल 24 मार्च को न्यूजलपाईगुडी से रात्रि 09.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 01.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। रास्ते में यह किशनगंज, कटिहार, कारागोला रोड, नौगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, चकिया, बापूधाम मोतीहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बाघा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट तथ कठुआ स्टेशनों पर ठहरेगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें