Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशरेल हादसाः लगभग 400 घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, जताई...

रेल हादसाः लगभग 400 घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, जताई जा रही ये उम्मीद

 

odisha- train-accident

भुवनेश्वरः राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि बालासोर जिले के बहनागा के पास हुए ट्रेन हादसे में घायल करीब 400 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे में कुछ लोगों के मरने की भी खबर है, लेकिन मौत को लेकर कोई पुष्ट संख्या नहीं है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगों को बचाना हमारी प्राथमिकता है। ऐसे में घायलों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज, बालेश्वर जिला मुख्यालय अस्पताल, भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल, जाजपुर जिला मुख्यालय अस्पताल में सभी इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और भुवनेश्वर एम्स में पूरी तैयारी है। साथ ही इस रूट के सभी निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल 50 डॉक्टरों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। घायलों और यात्रियों के लिए 65 से 70 एंबुलेंस और 30 से 40 बसें लगाई गई हैं। यह अभियान रात भर चलेगा। उम्मीद है कि सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि बालासोर जिले में हुए दर्दनाक रेल हादसे में तीन ट्रेनें शामिल थीं। हादसे में शालीमार कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल है। इसमें दो पैसेंजर ट्रेनों को नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढे़ंः-मोहब्बत का ये कैसा पागलपन ! सनकी आशिक ने प्रेमिका पर किए 51 प्रहार

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, रेंज आईजी पुलिस राहत और बचाव कार्यों में समन्वय और निगरानी के लिए मौके पर मुस्तैद हैं। ओडीआरएफ की चार, एनडीआरएफ की तीन और अग्निशमन विभाग की 20 टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। रात में बचाव कार्य में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में इन्फ्लेटेबल टावर लाइट उपलब्ध हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें