Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार , गंभीर धाराओं...

भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार , गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

Raigarh News : खरसिया थाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करते हुए आठ लीटर महुआ शराब जब्त की है। आज दोपहर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।

थाना प्रभारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश    

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमार गौरव ने पुलिस टीम को बानीपाथर और रानीसागर क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रानीसागर नहर के पास घेराबंदी की। इस दौरान, नहर पार से एक व्यक्ति प्लास्टिक की जरीकेन लिए आते हुए देखा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम गोविंद डनसेना निवासी कोडाभाठा गीधा बताया। उसके पास मौजूद जरीकेन की जांच करने पर उसमें आठ लीटर महुआ शराब पाई गई, जिसकी कीमत करीब 1,600 रुपये है।

ये भी पढ़ें: R.G Kar मेडिकल कॉलेज वित्तीय घोटाले का मामला , CBI ने किया बड़ा खुलासा

Raigarh News : आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज   

बता दें, आरोपित ने शराब को बिक्री के लिए ले जाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। अवैध शराब और जरीकेन को जब्त कर लिया गया। आरोपित गोविंद डनसेना पर कानूनी कार्रवाई कर उसे हिरासत में लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें