क्राइम

बहुचर्चित काजल हत्याकांड का खुलासा, दुष्कर्म की नियत से घर में घुसे थे आरोपी

काजल

रायगढ़ः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बहुचर्चित काजल मसंद हत्याकांड से रायगढ़ पुलिस द्वारा पर्दाफाश कर वारदात में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस को मृतिका के परिजनों से जानकारी मिली कि मृतिका उसकी मां को प्रतिदिन उसके कार्यस्थल सुबह छोड़ने जाती थी और वापस घर में आकर अकेली रहती है थी। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मृतिका के आने के समय चेक कर सीसीटीवी खंगाला गया।

ये भी पढ़ें..अग्निपथ योजना के विरोध में जंतर-मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह, राहुल-प्रियंका समेत तमाम बड़े नेता मौजूद

साइबर सेल की टीम मृतिका के मोबाइल का लास्ट लोकेशन लिया गया जो फुलवारीपारा की ओर जाकर बंद होना पाया गया। तब एएसपी पुलिस की एक और टीम को इस ओर संदिग्धों से पूछताछ के लिये लगाया। इसी दरम्यान क्षेत्र का कुख्यात बदमाश, आदतन आरोपित राम भरोस फुटेज में दिखा जिस पर पुलिस डॉग रूबी भी संकेत की थी। आरोपी राम भरोस के विरुद्ध चक्रधरनगर पुलिस पूर्व में कई प्रतिबंधक कार्रवाई व 376, हत्या का प्रयास, पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया था तथा आरोपित बलात्कार, पोक्सो एक्ट मामले में जेल जा चुका है।

संदेही को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, जिसने पुलिस को घटना समय मौजूद नहीं होना बताया। पुलिस द्वारा उसके मौके पर मौजूद होने के सारे सबूत दिखाये और चश्मदीद गवाह जो उसे पैदल आते-जाते देखे है उनका जिक्र किया गया। संदेही रामभरोस चौहान बार-बार सिरे से इंकार करने के बाद आखिरकार अपने किये अपराध को स्वीकार किया। उसने बताया कि घटना में मोहल्ले के दो साथी गोपाल उर्फ नानू साहू, मित्रभानु उर्फ मोनू सोनवानी शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)