Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Raigarh: डीजल से भरे टैंकर व बस में जोरदार भिड़ंत, तेल लूटने...

Raigarh: डीजल से भरे टैंकर व बस में जोरदार भिड़ंत, तेल लूटने को लगी भीड़

chhattisgarh-raigarh-accident

रायगढ़: रायगढ़ जिले (Raigarh) के लैलूंगा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह डीजल टैंकर और यात्री बस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें कई यात्री घायल हो गए। उधर, डीजल लूटने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ जिले (Raigarh) के लैलूंगा थाना क्षेत्र के रुडुकेला गांव के पास रविवार सुबह करीब 8 बजे यात्री बस और डीजल से भरे टैंकर के बीच टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर और कुछ यात्रियों को लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद परिवार सहित इलाके के लोग दुर्घटनाग्रस्त डीजल टैंकर से डीजल लूटने में लग गये।

घटना की जानकारी जैसे ही लैलूंगा पुलिस को लगी तो वे मौके पर पहुंची और भीड़ को मौके से हटाया। धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि यात्री बस और डीजल टैंकर के बीच टक्कर हो गई, जिससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीजल टैंकर से डीजल लूट रहे ग्रामीणों को हटाया गया।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarhiya Olympic: मैदानों में पसीना बहा रहे ग्रामीण खिलाड़ी, ग्राम भोयना से होगा आगाज

हादसे में ABEO व परिवार बाल-बाल बचे

एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जबरदस्त ठोकर मार दी। दुर्घटना में कार सवार एबीईओ संजीव कश्यप व परिवार बाल-बाल बच गए। किसी को चोंटे नहीं आया है, जबकि कार पूरी तरह से क्षति्रस्त हो गई है। घटना के बाद कार चालक ने ट्रक चालक के खिलाफ सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। संजीव कश्यप अपने कार में परिवार के साथ रायपुर से भानुप्रतापपुर जा रहे थे, तभी धमतरी शहर के बाम्बेगैरेज के पास हादसा हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें