Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमRaigarh Bank Robbery Case: छत्तीसगढ-झारखंड सीमा पर पकड़े गए डकैत, चोरी की...

Raigarh Bank Robbery Case: छत्तीसगढ-झारखंड सीमा पर पकड़े गए डकैत, चोरी की कार भी बरामद

raigarh-bank-robbers-caught

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक्सिस बैंक डकैती (Raigarh Bank Robbery) के बाद कैश और सोना लेकर भाग रहे चार डकैतों को रामानुजगंज पुलिस ने छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर चेक पोस्ट से बलरामपुर के रामानुजगंज पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए तीनों आरोपी रायगढ़ डकैती का कैश और सोना ट्रक में छिपाकर झारखंड ले जाने की योजना बना रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि चोरी गई क्रेटा कार भी बरामद कर ली गई है। रायगढ़ पुलिस भी बलरामपुर के लिए रवाना हो गई है।

यह भी पढ़ें-Shahjahanpur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन चलाई थी गोली

5.62 करोड़ की हुई थी लूट

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के घरघोड़ा रोड स्थित एक्सिस बैंक में डकैती (Raigarh Bank Robbery) की घटना के बाद मंगलवार शाम बिलासपुर संभाग के आईजी अजय यादव खुद मौके पर पहुंचे और बैंक जाकर घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अन्य कर्मचारियों से भी डकैतों के बारे में जानकारी ली। आईजी ने बताया कि करीब 5 करोड़ 62 लाख रुपये की लूट हुई। आईजी ने बताया कि सातों आरोपियों ने बैंक में 4 करोड़ 19 लाख, 46 हजार रुपये रखे थे, इसके अलावा 29 ग्राम से ज्यादा सोने और चांदी के आभूषण भी हैं, जो लोग लोन लेते समय जमा करते हैं, जो 78 पाउच में था जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 43 लाख रुपये है। करीब 5 करोड़ 62 लाख रुपये की लूट हुई है। सात आरोपियों में से दो के पास हथियार थे, एक छोटा हथियार था, दूसरे हथियार के बारे में जांच चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें