प्रदेश Featured जम्मू कश्मीर

एक्शन में NIA, टेरर फंडिंग मामले में कई जगहों पर की छापेमारी

nia
nia

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी फंडिंग मामले में (एनआईए) लश्कर-ए-तैयबा और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन और अन्य आतंकवादी समूहों से ठिकानों पर जम्मू-कश्मीर में छापेमारी की। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों और उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों और जम्मू में छापेमारी की जा रही है।

एनआईए ने एक शख्स को हिरासत में भी लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्र ने कहा, यह एक टेरर फंडिंग का मामला है और हम लश्कर-ए-तैयबा, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन व अन्य संगठनों पर कार्रवाई कर रहे हैं। ये देश भर में आतंकी गतिविधियों को फैलाने के लिए धन जुटाने में स्थानीय लोगों की मदद ले रहे थे। इससे पहले एनआईए ने इस सिलसिले में कई प्राथमिकी दर्ज की थी। शुक्रवार की कार्रवाई उन्हीं एफआईआर के आधार पर की जा रही है।

टेरर फंडिंग मामले में पहले हुई थी रेड

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने इससे पहले अक्टूबर महीने में भी जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में छापेमारी की थी। जांच एजेंसी ने जम्मू, श्रीनगर, पुलवामा, राजौरी, पुंछ, बडगाम, शोपियां समेत कई ठिकानों की तलाशी ली थी। जम्मू कश्मीर में अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट की संदिग्ध गतिविधियों और टेरर फंडिंग से सम्बंधित मामलों को लेकर ये कार्रवाई हुई थी। एनआईए के अधिकारियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर इस ट्रस्ट से जुड़े लोगों के घरों की तलाशी ली थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)