सोनीपत: मुरथल एसीपी की टीम ने शुक्रवार रात कुराड़ गांव के पास स्थित रीबॉर्न स्पा पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने स्पा सेंटर (Spa Center ) के संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि दो विदेशी युवतियों समेत चार युवतियों को संरक्षण में लिया, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
Spa Center में ASI ने ग्राहक बनाकर भेजा युवक
एसीपी अजीत सिंह के अनुसार पुलिस उपायुक्त कार्यालय में शिकायत मिली थी कि कुराड़ 51 माइल स्टोन स्थित बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है। शिकायत की पुष्टि के लिए एएसआई किशोर को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया। शक पुख्ता होने पर मुरथल थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआई बबली, महाबीर, एएसआई संदीप, मेनका व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर का संचालक अतिशय जैन मौके पर मिला।
आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक व युवती
तलाशी के दौरान एक कमरे में युवक व युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इसके अलावा तीन अन्य युवतियां अलग-अलग कमरों में बैठी मिलीं। युवक की पहचान विनय के रूप में हुई। पुलिस ने वहां से मैनेजर सुमित, कर्मचारी संदीप व ग्राहक विनय को भी गिरफ्तार कर लिया। स्पा सेंटर से पकड़ी गई युवतियों में दो थाईलैंड की हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे मजबूरी में यह काम कर रही थीं। स्पा संचालक उनके दस्तावेज व मोबाइल फोन जब्त कर लेता था, जिन्हें जाने से पहले वापस कर दिया जाता था। गिरफ्तार आरोपी अतिशय जैन, सुमित, संदीप व ग्राहक विनय को कोर्ट में पेश किया गया।
यह भी पढे़ंः-Mandi News : दिल्ली में भाजपा की जीत हिमाचल प्रदेश में जश्न का माहौल
बाकि लोगों की तलाश जारी
कोर्ट ने अतिशय जैन को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। सुमित व संदीप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ग्राहक विनय को जमानत मिल गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ग्राहकों से 1000 से 1500 रुपये लेते थे, जिसमें से 500 रुपये प्रति ग्राहक लड़कियों को दिए जाते थे। स्पा सेंटर में कमरों के अंदर बने बाथरूम समेत सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद थीं। एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि देह व्यापार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)