यूपीः अवैध असलहे की फैक्ट्री में छापेमारी, पुलिस टीम पर फायरिंग, तीन गिरफ्तार

0
42

हमीरपुर: जिले में बुधवार को स्वाट टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ जंगल में चल रही अवैध असलहे की फैक्ट्री में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोलियां भी चलाई हैं, जिससे पुलिस वाले बाल-बाल बच गए। मौके से भारी तादाद में असलहे और अधबनी बन्दूक व उपकरण बरामद किए गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि राठ कोतवाली क्षेत्र के गोहानी गांव के पास जंगल में अवैध असलहे बनाने की एक फैक्ट्री चल रही थी। सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक यश नारायण भार्गव व छह पुलिस कर्मियों ने टीम बनाकर जंगल की घेराबंदी कर अवैध असलहे की फैक्ट्री में छापेमारी की, जिस पर मौजूद अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बृजभान उर्फ अरविन्द निवासी बकरेथा चरखारी महोबा, बबलू उर्फ लाला बाबू सोनी, निवासी अनघोरा चरखारी महोबा व मंगल विश्वकर्मा, निवासी परछा जरिया हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से छह देशी तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर, एक देशी तमंचा बारह बोर, एक अधबनी बन्दूक बारह बोर, कारतूस, खोखा के अलावा तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए गए है। अवैध असलहे की फैक्ट्री के अंदर रेती आरी ब्लेड, मशीन, पंखा, पांच नाले सहित अन्य औजार भी बरामद किया गया है।

अपराधियों के खिलाफ दर्ज तमाम मामले

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बृजभान के खिलाफ चरखारी महोबा व राठ कोतवाली में पांच मुकदमे दर्ज हैं। वहीं बबलू के खिलाफ जानलेवा हमला और गुंडा एक्ट समेत सात मामले तथा मंगल के खिलाफ गैंगेस्टर समेत सात मुकदमे दर्ज हैं।