Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीति'आंदोलनजीवी' शब्द को लेकर प्रधानमंत्री पर राहुल का पलटवार

‘आंदोलनजीवी’ शब्द को लेकर प्रधानमंत्री पर राहुल का पलटवार

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आंदोलनजीवी’ और ‘परजीवी’ जैसी टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों का आंदोलन परजीवी की श्रेणी में आता है तो फिर जो देश बेच रहा है वो तो ‘क्रोनी’ जीवी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के बजट सत्र में किसान आंदोलन के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ सरकार को नीचा दिखाने के लिए आंदोलन कराने पर आमादा हैं। उनका जीवन ही आंदोलन पर चलता है। इसी को लेकर मोदी ने ‘आंदोलनजीवी’ शब्द का प्रयोग किया था, जिसका कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने विरोध किया था। इसी को लेकर राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर पलटवार किया। उन्होंने लिखा कि ‘क्रोनी-जीवी है जो, देश बेच रहा है वो।’ राहुल गांधी के ट्वीट में प्रयोग किए गए ‘क्रोनी’ शब्द का मतलब ‘घनिष्ठ मित्र’ होता है।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना का खतरा समाप्ति की ओर, सभी चिकित्सा संस्थान पूरी क्षमता के साथ करें कामः योगी

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुद को आंदोलनजीवी बताया था। चिदंबरम ने कहा कि उन्हें आंदोलनजीवी होने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि देश में कई ऐसे मुद्दे रहे हैं जिसपर हिंसा के बजाय शांति से आंदोलन करने की जरूरत थी और कांग्रेस ने वैसा किया। ऐसे में आज आंदोलनजीवी कहकर कोई इसे झुठला नहीं सकता।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें