नकवी बोले- राहुल माफी मांगते थक जाएंगे, कांग्रेस के गुनाहों की गिनती खत्म नहीं होगी

0
56

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने आपातकाल के बयान से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशाने पर हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता माफी मांगते थक जाएंगे, लेकिन उनके गुनाहों की गिनती खत्म नहीं होगी।

राहुल गांधी ने अर्थशास्त्री कौशिक बसु के साथ एक बातचीत में यह स्वीकार किया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का आपातकाल लगाने का फैसला एक भूल थी। कांग्रेस की विचारधारा ऐसा करने की अनुमति नहीं देती है। उन्होंने यह भी कहा था कि इस भूल को उनकी दादी इंदिरा गांधी ने भी स्वीकार किया था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस स्वीकारोक्ति पर नकवी ने कहा कि आपातकाल में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई और जिस तरह से उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की, वह माफी के लायक नही है। आगे उन्होंने कहा कि गली के हर मोड़ पर कांग्रेस के गुनाहों के ढेर दिखेंगे।

यह भी पढ़ेंः-चौथे टेस्ट के लिए एकादश में शामिल हो सकते हैं उमेश यादव

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी जो आज कह रहे हैं, उनको कई वर्षों बाद लगेगा कि वे गलती कर रहे थे। तब फिर उनको माफी मांगनी पड़ेगी। प्रधानमंत्री के बारे में वे जैसी बेहूदी टिप्पणियां कर देते हैं। पता नहीं कब ट्यूबलाइट जलती है और उनको पता चलता है कि गलत था।