Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकाफिला रोककर राहुल ने लोगों के साथ ली सेल्फी, बोले- जल्द पूरी...

काफिला रोककर राहुल ने लोगों के साथ ली सेल्फी, बोले- जल्द पूरी होगी 1500 रुपये देने की गारंटी

धर्मशाला: भारत जोड़ो यात्रा के लिए पंजाब से हिमाचल के इंदौरा पहुंचे राहुल गांधी ने उनके स्वागत के लिए यात्रा के रास्ते में खड़े नन्हे बच्चों को टॉफियां भेंट की, जिस पर बच्चे काफी खुश हुए। इतना ही नहीं कई जगह उनके स्वागत को खड़ी महिलाओं से भी राहुल गांधी ने संवाद किया। महिलाओं ने राहुल गांधी से गैस सिलेंडर सस्ता करने की बात कही।

महिलाओं ने राहुल गांधी से 1500 रुपए कब मिलेंगे यह सवाल भी किया जिस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि ओपीएस के बाद अब जल्दी यही काम होगा। अपनी यात्रा के दौरान जहां लोग अपने घरों से राहुल गांधी को आवाज लगा रहे थे वहां पर राहुल गांधी रुक कर उनसे चलते-चलते संवाद भी कर रहे थे। वहीं इस दौरान किन्नौर व चंबा सहित प्रदेशभर के जनजातीय क्षेत्रों से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी व अन्य कांग्रेस नेताओं का परंपरागत वाद्य यंत्रों से स्वागत किया।

राहुल ने अपने प्रशंसकों के साथ ली सेल्फी

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौरा के भपू दरियाडी में राहुल गांधी ने अचानक अपने काफिले को रोककर उनके दीदार के लिए खड़ी प्लस टू की छात्रा सिमरन को एक दुकान की छत से नीचे बुलाया और उनके साथ सेल्फी ली। इस दौरान राहुल गांधी ने एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती शबनम और उनकी बुआ कांता देवी को भी अपने पास बुला कर उनके साथ सेल्फी ली। सिमरन और शबनम ने बताया कि वह सुबह से राहुल गांधी के अपने गांव घर के बाहर से गुजरने का इंतजार कर रही थी और मन ही मन यह उम्मीद भी कर रही थी कि काश राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हो जाए और बात हो जाए। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने अपने फोन से उनके साथ सेल्फी ली हाथ मिलाया और उनके स्वागत के लिए खड़े होने के लिए उनका धन्यवाद भी किया।

ये भी पढ़ें..साहब, मैं जिंदा हूं… दो साल से अपने जिंदा होने का…

राहुल ने की मंत्रियों व विधायकों से मुलाकात

वाई इंदौरिया में जब राहुल गांधी का काफिला विश्राम के लिए रुका तो वहां पर राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की। इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह सहित कई नेताओं को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था तो उन्होंने अपनी नाराजगी जताकर अंदर प्रवेश किया।

काठगढ़ मंदिर परिसर के बाहर ली चाय की चुस्की –

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने इंदौरा के काठगढ़ मंदिर में शीश नवाने के बाद मंदिर गेट के सामने ही स्थित सिप एन बाइट चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियां लगाईं। वहां मौजूद लोगों से भी उन्होंने अभिवादन स्वीकार किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें