राजनीति

राहुल मामलाः कोर्ट में सुनवाई के बाद कांग्रेस करेगी संविधान बचाओ संकल्प रैली

  congress मुरादाबादः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी मंगलवार रात दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस पहुंचे और जिला कांग्रेस कमेटी, महानगर कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष आदि पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि 04 अगस्त को राहुल गांधी के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई के बाद उत्तर प्रदेश में संविधान बचाओ रैली, जनसभाएं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों की तिथियां 04 अगस्त के बाद तय की जायेंगी।

तय हुई जिम्मेदारी

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा कि संकल्प बचाओ संकल्प रैली की तैयारियों को लेकर 5 जिलों के जिला अध्यक्षों, एआईसीसी सदस्यों, पीसीसी सदस्यों, सभी फ्रंटल अध्यक्षों और विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बूथ स्तर के पदाधिकारी के लिए जिला बीएलए नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला अध्यक्षों के साथ जनपद बिजनौर, रामपुर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद के पदाधिकारी उपस्थित रहे और अलग-अलग वार्ता कर जिम्मेदारी सुनिश्चित की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने लंबे समय से निष्क्रिय चल रहे पदाधिकारियों के बारे में भी प्रांतीय अध्यक्ष को जानकारी दी। यह भी पढ़ेंः-Kalki Koechlin: कल्कि कोचलिन ने शेयर किए इंडस्ट्री से जुड़े अनुभव, बोले- लोगों को गलतफहमी थी.. बैठक में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अनुभव महरोत्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष पंडित देशराज, शकील चौधरी, चौ. सुखराज सिंह, पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरेशी, डॉ. संजीव शर्मा, अफजाल साबरी, राजेंद्र बाल्मीकि, अरविंद चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, अनुराग शर्मा, अतीक अहमद, मोहतसीम मुख्तार, गयूर अंसारी, भयंकर सिंह बौद्ध, चौधरी एहसान खान, दाऊद खान नेता शौकत शरीफ अंसारी, डॉ. सिराज अंसारी, राहत अंसारी, वाजिद हुसैन अंसारी, मोहम्मद नाजिम समेत जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)