2023 में हर शहर में खुलेंगी मोहब्बत की दुकानें, राहुल गांधी ने खास अंदाज में दी नए साल की बधाई

0
37
राहुल गांधी

नई दिल्लीः नए साल 2023 की आज से शुरुआत हो चुकी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को नए साल (New Year 2023) की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, ‘आपका 2023 शानदार हो! यह आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।’

ये भी पढ़ें..सीएम केसीआर ने नए साल पर देशवासियों को दी बधाई, युवाओं को दिया खास संदेश

वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नए वर्ष के मौके पर रविवार को एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि 2023 में हर गली, हर गांव, हर शहर में मोहब्बत की दुकान खुलेगी। इसके साथ ही उन्होंने नए साल पर लोगों को हार्दिक बधाई दी। दरअसल राहुल गांधी ने अभी तक अपने भारत जोड़ो यात्रा में हर जगह यह संदेश दिया है कि ‘मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं’।

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसम्बर से दिल्ली में विश्राम पर है। यात्रा 3 जनवरी से दिल्ली से पुन: आरंभ होकर यूपी में प्रवेश करेगी। अभी तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जिन जिन राज्यों से होकर गुजरी, वहां राहुल गांधी अपने भाषण में यह कहते जरूर दिखाई दिए कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। इसी क्रम में आज नव वर्ष के मौके पर भी अपने एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा है कि उम्मीद है 2023 में हर गली, हर गांव हर, हर शहर में मोहब्बत की दुकान खुलेगी।

राहुल गांधी ने आगे कहा, “नफरत और प्यार बिल्कुल विपरीत हैं…लेकिन बहुत से लोग प्यार फैलाना चाहते हैं। मैं जानता हूं कि अखिलेश जी और मायावती जी नफरत नहीं चाहते। ” यूपी में विपक्षी नेताओं की ताकत का प्रदर्शन अगले चुनावी सीजन से पहले एक बढ़ावा होता।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)