लखनऊः राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अगले साल जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह ने अपील करते हुए कहा कि पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अपने-अपने प्रभार क्षेत्र के जिलों में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के प्रचार- प्रसार व समर्थन करें।
प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के प्रभार क्षेत्र पश्चिमी उत्तर, अवध जोन एवं देवीपाटन में नकुल दुबे, पूर्वांचल में विधायक वीरेन्द्र चौधरी, प्रयागराज प्रांत में अजय राय बुंदेलखंड, कानपुर प्रांत में अनिल यादव, ब्रज जोन में प्रांतीय योगेश दीक्षित के नेतृत्व में प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी।
ये भी पढ़ें..भारत-पाक सीमा पर फिर मिला हेक्साकॉप्टर ड्रोन, 5 किलो हेरोइन बरामद
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं की फीस वृद्धि एवं बेरोजगारी की समस्या, प्रदेश में बढ़ते अपराध और चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था से जनता परेशान हैं। मरीजों को सरकारी अस्पतालों में उचित इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को बेड तक उपलब्ध नहीं है। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इन समस्याओं को दूर करने के बजाए सिर्फ चुनाव में व्यस्त हैं इसलिए उत्तर प्रदेश में भी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष भाजपा सरकार का असली चेहरा उजागर किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)