गुवाहाटीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दो दिवसीय असम के चुनावी कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को असम पहुंचेंगे। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की महासचिव तथा मीडिया डिपार्टमेंट की अध्यक्ष बबीता शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राहुल गांधी शुक्रवार को ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ जिला के लहोवाल स्थित एक कॉलेज में छात्रों के साथ 11.30 से 12.30 तक विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
वहीं एक बजे से 02.00 तक चाबुआ विधानसभा क्षेत्र के दिनजान चाय बागान में चाय मजदूरों के साथ एक रैली में भाग लेंगे। दोपहर 03.00 से 04.00 तक तिनसुकिया जिले के दुमदुमा में एक आमसभा को संबोधित करेंगे।
दूसरे दिन यानी शनिवार को सुबह 11.00 से 12.00 तक डिगबोई रिफाइनरी के कर्मचारियों के साथ विचार विमर्श करेंगे। दोपहर 01.00 से 02.00 तक जोरहाट जिला के मोरियानी में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 02.30 से 03.30 गोहपुर में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे। शाम को 06.45 से 07.30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के घोषणापत्र का विमोचन करेंगे। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी अभी हाल ही में अपने असम के दौरे से वापस जा चुके हैं। इसी बीच प्रियंका गांधी भी असम में चुनावी कार्यक्रम करके वापस जा चुकी हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी तथा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अपनी पूरी ताकत ऊपरी और मध्य असम में लगाती दिख रही है।