Guwahati Rahul Gandhi Yatra: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मेघालय के चलकर मंगलवार को सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 होते हुए कामरूप (ग्रामीण) जिले के हाजो तक पहुंच जाएगी। राहुल गांधी की यात्रा को गुवाहाटी शहर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। राहुल गांधी की गुवाहाटी प्रेस क्लब में होने वाला पत्रकार सम्मेलन अब हाजो में होगा।
खानापाड़ा के कोइनाधारा में पुलिस ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के काफिले को रोका और राष्ट्रीय राजमार्ग से जाने को कहा। उनकी यात्रा मंगलवार को मेघालय से शुरू होगी और गुवाहाटी के जोराबाट, खानापाड़ा, वशिष्ठ चारियाली, लोखरा, गडचुक, जालुकबारी आदि होते हुए हाजो पहुंचेगी।
कांग्रेस नेताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक
इसे लेकर पार्टी सांसद अब्दुल खालिक, विपक्षी नेता देबब्रत सैकिया, पार्टी उपाध्यक्ष बबीता शर्मा आदि नेताओं की कोइनाधारा में पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हुई। प्रशासन ने साफ कहा है कि बिना पूर्व अनुमति के यात्रा गुवाहाटी में प्रवेश नहीं कर सकती।
दरअसल, राहुल गांधी का गुवाहाटी प्रेस क्लब जाने का कार्यक्रम पहले से तय था, लेकिन दो दिन पहले गुवाहाटी प्रेस क्लब के सचिव ने उनके दौरे को यह कहकर प्रेस क्लब पहुंचने से रोक दिया कि प्रेस क्लब जैसे मीडिया प्लेटफॉर्म का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। जा सकता है।
सीएम ने यात्रा को लेकर कही थी ये बात
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को एक बयान में साफ कहा था कि अगर राहुल गांधी का काफिला बिना इजाजत के शहर में दाखिल हुआ तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और चुनाव के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यही वजह है कि मंगलवार को होने वाली राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का स्थान गुवाहाटी की जगह हाजो कर दिया गया। राहुल गांधी का काफिला हाजो में ही रुकेगा।
गौरतलब है कि सोमवार को श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली बताद्रवा पहुंचने से रोके जाने के बाद राहुल गांधी का काफिला मेघालय के री-भोई पहुंचा था। वहीं, राहुल गांधी ने रात्रि विश्राम भी किया। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए गुवाहाटी ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)