‘अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी’, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने किया ऐलान

14

rahul-gandhi

वाराणसीः उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सामने ऐलान किया कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। काशी पहुंचने पर अजय राय का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। प्रियंका गांधी चाहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं, हमारा एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लगा देगा।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी बौखला गयी हैं। वह 13 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चीनी उपलब्ध करा रही थी। पूछा कि क्या चीनी 13 रुपये प्रति किलो मिलती है? अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उसी विश्वास के साथ आम जनता के बीच जाएंगे। अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी के सिपाही और कार्यकर्ता ने पूरी ताकत से बीजेपी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ाई लड़ी, अब चंदौली से गाजियाबाद तक लड़ाई लड़ी जाएगी। बनारस की धरती महादेव की धरती है। महादेव की धरती से बिगुल बज चुका है। जिसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीतेगी।

ये भी पढ़ें..UP News: CM योगी बोले-डेमोग्रॉफी, डेमोक्रेसी एवं डायवर्सिटी की त्रिवेणी भारत…

अपने पहले कदम के बारे में बताते हुए अजय राय ने कहा कि वह एक सामान्य कार्यकर्ता और सरल व्यक्ति हैं। सबसे पहले हम ग़ाज़ीपुर के शहीदों को नमन करने जा रहे हैं। अजय राय ने कहा कि इस राज्य में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और लोगों को डरा कर अपने साथ लेना है। वे लोगों को ईडी-सीबीआई का डर दिखाकर माहौल खराब कर रहे हैं। अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक जो प्रेम का संदेश दिया है, खड़गे साहब और हमारी नेता प्रियंका गांधी ने जो संदेश दिया है, उसे प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)