Rahul Gandhi US Visit , नई दिल्लीः अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक बार फिर कुछ ऐसे काम किए जिसके लिए भारत में उनकी जमकर आलोचना हो रही है। कांग्रेस नेता ने चीन, सिख, आरक्षण और भारत बेरोजगारी समेत कई विवादित बयान दिए। बात यहीं खत्म नहीं हुई, उन्होंने भारत विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से भी मुलाकात की, जिस पर बवाल मचा हुआ है।
भारत में हुनरमंद का सम्मान नहीं, चीन उत्पादन में आगे
अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में हुनरमंदों की कमी नहीं है, लेकिन यहां हुनरमंदों का सम्मान नहीं किया जाता। उन्होंने यह भी कहा कि चीन वैश्विक उत्पादन पर हावी है, इसलिए वहां बेरोजगारी नहीं है। भारत में उत्पादन पर ध्यान देने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि चीन वैश्विक उत्पादन पर हावी है, इसलिए वहां बेरोजगारी नहीं है, जबकि भारत और अमेरिका समेत पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं।
क्या भारत में सिखों को पगड़ी पहनने की अनुमति है ?
अमेरिका के वर्जीनिया में लोगों से बात करते हुए राहुल गांधी ने एक अजीब बात कही। उन्होंने एक सिख व्यक्ति से पूछा, “मेरे पगड़ीधारी भाई, तुम्हारा नाम क्या है?” उन्होंने कहा, “सबसे पहले आप लोगों को यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है। यह लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है। लड़ाई इस बारे में है कि तुम्हारा नाम क्या है, क्या उन लोगों को भारत में सिख के तौर पर पगड़ी पहनने की अनुमति होगी? क्या उन्हें भारत में सिख के तौर पर कड़ा पहनने की अनुमति होगी? क्या कोई सिख गुरुद्वारा जा सकेगा? हमारी लड़ाई इसी बारे में है और हम सिर्फ़ उनके लिए नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए लड़ रहे हैं।”
ये भी पढ़ेंः- PM मोदी ने सेमीकॉन इंडिया का किया शुभारंभ, कहा- भारत स्वच्छ और हरित ग्रह बनाने के लिए प्रतिबद्ध
सिखों के बयान पर भाजपा आक्रामक
सिखों पर राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी आक्रामक हो गई है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “…मैं 60 साल से ज्यादा समय से पगड़ी और कड़ा पहन रहा हूं और मैं आज तक किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिला, जिसने कहा हो कि उसे पगड़ी और कड़ा पहनने में कोई दिक्कत है। यह उनके (राहुल गांधी के) पिता के समय की बात है, जब नरसंहार हुआ था।
हमारे 3000 लोग मारे गए थे… ऐसा नहीं है कि उन्हें इन सब बातों की जानकारी नहीं है… वे लंबे समय से राजनीति में हैं। इसलिए उन्हें समझना चाहिए कि अगर वे देश के बाहर या देश के अंदर भी ऐसा कोई बयान देते हैं, तो उनका मजाक उड़ाया जाएगा। यह एक ऐसा बयान है जिसकी कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए… वे देश के बाहर रहने वाले हमारे भाइयों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं… वे बिना किसी आधार के बयान दे रहे हैं…”