Hathras Stampede: हाथरस हादसे के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, गले से लिपटकर रोए परिजन

60
rahul-gandhi-meet- hathras-stampede-victims

Hathras Stampede, अलीगढ़ः रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे और हाथरस भगदड़ के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे। राहुल गांधी दिल्ली से सड़क मार्ग से अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे। जहां राहुल गांधी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों से मुलाकात की।

राहुल ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सबसे पहले मंजू देवी के घर पहुंचे। उन्होंने उनके पति छोटे लाल और परिवार से मुलाकात की। हाथरस हादसे में मंजू देवी और उनके बेटे की मौत हो गई। राहुल ने हादसे की जानकारी ली। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। मंजू देवी की बेटी ने कहा कि इलाज में जो मदद मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि आप चिंता न करें, पूरी मदद की जाएगी। राहुल गांधी पिलखना गांव में दो और परिवारों शांति देवी और प्रेमवती के घर भी गए। अलीगढ़ के बाद राहुल गांधी हाथरस भी जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः-Hathras stampede: हाथरस भगदड़ में आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज, भोले बाबा का नाम नहीं

Hathras Stampede: 3 जुलाई को सीएम योगी पहुंचे थे हाथरस

3 जुलाई को सीएम योगी ने हाथरस का दौरा भी किया था। उन्होंने अस्पताल में पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात की थी। इस बीच हादसे की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की पहली बैठक गुरुवार शाम सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में हुई। आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बहुत जल्द आयोग की टीम हाथरस जाएगी और साक्ष्य जुटाएगी।

हाथरस हादसे की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। आईजी शलभ माथुर ने बताया कि भोले बाबा उर्फ ​​सूरजपाल के 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी आयोजन समिति के सदस्य हैं। फरार मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)