Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिचुनाव परिणाम के बाद बोले राहुल, हमें जनादेश स्वीकार्य

चुनाव परिणाम के बाद बोले राहुल, हमें जनादेश स्वीकार्य

rahul-gandhi-three-state-election-statement

 

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज कहा कि वह तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में कांग्रेस की हार स्वीकार करते हैं। राहुल ने रविवार को ट्विटर पर लिखा कि वह विनम्रतापूर्वक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जनादेश को स्वीकार करते हैं। विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।

कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद

राहुल ने कहा कि तेलंगाना की जनता को बहुत धन्यवाद। हम प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा जरूर पूरा करेंगे।’ सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।।

लोकसभा की तैयारी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने बयान में कहा कि ठीक 20 साल पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। उस समय हम केवल दिल्ली में जीते थे, लेकिन कुछ ही महीनों में कांग्रेस ने जोरदार वापसी की और लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और केंद्र में सरकार बनाई। रमेश ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आशा, विश्वास, धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करेगी।

यह भी पढ़ेंः-Aus vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

उल्लेखनी है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने तीन राज्यों में पूर्ण बहुतम की सरकार बना ली है। वहीं कांग्रेस केवल एक राज्य यानी तेलंगाना में ही सरकार बनाने में सफल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें