Featured राजनीति

MP में बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल, जाति आधारित जनगणना पर कही ये बात

भोपालः कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सरकार के एकाधिकार के कारण छोटे कारोबार बंद हो गए हैं। नोटबंदी और जीएसटी से आपको नुकसान हुआ है और अरबपतियों को फायदा हुआ है। ये सब बदलना होगा। इसका तरीका जाति आधारित जनगणना है। निधियों और संस्थाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के प्रतिनिधित्व की सीमा के बारे में जानकारी प्राप्त करना। जाति आधारित जनगणना हरित क्रांति और श्वेत क्रांति जितना ही बड़ा कदम है और सरकार में आते ही हम इसे कराएंगे।

आदिवासी इस देश के असली मालिक

राहुल गांधी बुधवार को मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान विभिन्न जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरे पास एक वीडियो आया जिसमें एक नेता एक आदिवासी समुदाय के व्यक्ति पर पेशाब कर रहा था। क्या आदिवासियों के प्रति भाजपा का यही सम्मान है? ऐसी मानसिकता वाले लोग आदिवासियों को आदिवासी के बजाय वनवासी कहते हैं, क्योंकि अगर वे उन्हें आदिवासी कहेंगे तो उन्हें यह स्वीकार करना होगा कि आदिवासी ही इस देश के असली मालिक हैं और भाजपा इस बात को स्वीकार नहीं करना चाहती है। आज पूरे देश में आदिवासियों की आबादी आठ प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 22 से 24 प्रतिशत है, लेकिन भारत की सबसे बड़ी कंपनी के 200 मालिकों में एक भी आदिवासी का नाम नहीं, मीडिया मालिकों में एक भी नाम आदिवासी का नहीं। इतना ही नहीं, 90 आईएएस अफसरों में से सिर्फ एक आदिवासी है। निजी विश्वविद्यालयों, निजी अस्पतालों का कोई मालिक नहीं है, यही हाल दलितों का है, यही हाल पिछड़े और सामान्य वर्ग के गरीबों का है।

केवल दिखावा कर रहे बीजेपी के लोग

बैठकों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज देश को जरूरत है कि सभी लोग एक साथ आएं और संकल्प लें कि हम अपने जल, जंगल और जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे और अपनी जमीन को बिकने नहीं देंगे। भाजपा सरकार ने तीन लाख से अधिक वन अधिकार पट्टे खारिज कर दिये। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता दलितों के घर खाना खाने का दिखावा करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि जब तक दलित आदिवासी वर्ग की स्थिति नहीं सुधरती, तब तक जाति जनगणना जरूरी है। इससे सभी को पता चल जाएगा कि किस जाति का कितना प्रतिनिधित्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य चीजों पर झूठ बोला, ऐसा लगता है कि अब वह झूठों के सरदार बन गये हैं। अब सुप्रीम कोर्ट ने बैंक से चुनावी बॉन्ड पर नाम सार्वजनिक करने को कहा है, लेकिन बैंक ने कहा कि जून के बाद खुलासा किया जाएगा, ये मोदी सरकार है। राहुल गांधी द्वारा दी गई गारंटी में से हमने कर्नाटक में सभी पांच गारंटी और तेलंगाना में 6 गारंटी लागू की हैं। केंद्र में भी सरकार बनी तो सपा और अन्य गारंटी लागू की जाएगी। बैठकों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भी संबोधित किया। यह भी पढ़ेंः-MP: मवेशियों की तस्करी में शामिल 3 अभियुक्त गिरफ्तार, ट्रक सहित 26 मवेशी जब्त कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस सचिव संजय दत्त, कुलदीप इंदौरा, सीपी मित्तल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, पूर्व मंत्री शामिल थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)