Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़हिंदुस्तान आज मोदी सरकार के 'चक्रव्यूह' में फंसा हुआ है...लोकसभा में जमकर...

हिंदुस्तान आज मोदी सरकार के ‘चक्रव्यूह’ में फंसा हुआ है…लोकसभा में जमकर बरसे राहुल गांधी

नई दिल्ली: लोकसभा में सोमवार को बजट पर चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान भाषण देते हुए विपक्षी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi on budget) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा सरकार ने बजट में मध्यम वर्ग और किसानों को कुछ नहीं दिया।

राहुल गांधी ने कहा, “किसानों ने सरकार से सिर्फ एक चीज मांगी थी, वो है कानूनी एमएसपी गारंटी। अगर सरकार बजट में इसका प्रावधान करती तो आपके चक्रव्यूह में फंसे किसान बाहर निकल पाते। मैं इंडी गठबंधन की तरफ से देश के किसानों से कहना चाहता हूं। हम किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे।

हिंदुस्तान मोदी सरकार के चक्रव्यूह में फंस गया

“चर्चा के दौरान Rahul Gandhi ने महाभारत के अभिमन्यु का भी जिक्र करते हुए कहा, “हजारों साल पहले जैसे कुरुक्षेत्र के युद्ध में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर छह लोगों ने मार दिया था… चक्रव्यूह का दूसरा नाम पद्मव्यूह है, जो कमल के फूल के आकार का होता है। इसके अंदर भय और हिंसा होती है।

राहुल ने कहा कि जैसे कुरुक्षेत्र के युद्ध में अभिमन्यु फंस गया था, वैसे ही इस 21वीं सदी में पूरा हिंदुस्तान चक्रव्यूह में फंस गया है।राहुल ने कहा जो अभिमन्यु के साथ जो हुआ था, वही भारत के युवाओं, किसानों और माताओं-बहनों के साथ हो रहा है।”

ये भी पढ़ेंः- यूपी विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, सपा ने सड़क से सदन तक किया प्रदर्शन

भगवान शिव और त्रिशूल की बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने अपने पिछले भाषण में कुछ धार्मिक मुद्दों पर बात की थी। इसमें मैंने भगवान शिव के त्रिशूल और सांप का जिक्र किया था। मैंने उस अभय मुद्रा की भी बात की थी। आज देश में भय का माहौल है।”

पहले टांग तोड़ी, अब पट्टी बांध रहे- Rahul Gandhi

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वित्त मंत्री सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा, “वित्त मंत्री ने बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की। यह मजाक है, क्योंकि आपने कहा था कि देश की 500 बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप प्रोग्राम होगा। 99 फीसदी युवाओं का इस प्रोग्राम से कोई लेना-देना नहीं है। आपने पहले पैर तोड़ा, फिर पट्टी बांध रहे हैं। सच तो यह है कि आपने बेरोजगारी और पेपर लीक का चक्रव्यूह रच दिया है। पेपर लीक आज युवाओं के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन बजट में इस पर बात नहीं की गई। उल्टा आपने शिक्षा का बजट कम कर दिया।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें