Rahul Gandhi Investment in Share Market , नई दिल्ली: हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Research) के बाद देश में शेयर बाजार (Share Market) को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। हालांकि, रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार में कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। लेकिन एक ही दिन में अडानी की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई और निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। वहीं, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पांच महीने में शेयरों से 46 लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमाया है।
दरअसल मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत आधार की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसकी वजह से आम निवेशकों के साथ-साथ देश के बड़े राजनेता भी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। इसमें विपक्षी नेता राहुल गांधी का नाम भी शामिल हैं।
As Rahul Gandhi continues to raise suspicions about the stupendous growth of the Indian stock markets in the Modi 3.0 era, data has revealed that the Leader of Opposition (LoP) made a profit of Rs 46.49 lakh from his stock investments in the last five months.
· Rahul Gandhi made… pic.twitter.com/RV8mYKMJ6W
— IANS (@ians_india) August 12, 2024
Rahul Gandhi को 5 महीने में हुआ 46.49 लाख का मुनाफा
IANSकी कैलकुलेशन रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने पिछले 5 महीने में शेयर मार्केट से 46.49 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा राहुल गांधी द्वारा रायबरेली लोकसभा के लिए दाखिल चुनाव नामांकन में दर्ज शेयरों के आधार पर निकाला गया है, जिसमें बताया गया था कि 15 मार्च 2024 को उनके पोर्टफोलियो का मूल्य 4.33 करोड़ रुपये था। 12 अगस्त 2024 तक शेयर बाजार में उनके पोर्टफोलियो का मूल्य बढ़कर 4.80 करोड़ रुपये हो गया है।
The integrity of SEBI, the securities regulator entrusted with safeguarding the wealth of small retail investors, has been gravely compromised by the allegations against its Chairperson.
Honest investors across the country have pressing questions for the government:
– Why… pic.twitter.com/vZlEl8Qb4b
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2024
ये भी पढ़ेंः- Hindenburg रिपोर्ट पर तनातनी ! कंगना ने राहुल गांधी को बताया सबसे खतरनाक इंसान
राहुल गांधी ने इन शेयरों में लगाया है पैसा
Rahul Gandhi के पोर्टफोलियो में एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, दीपक नाइट्रेट, बजाज फाइनेंस, जीएमएम पफॉडलर,डिवीज लैब्स, इंफोसिस, टीसीएस, आईटीसी, टाइटन, एलटीआई माइंडट्री और ट्यूब इन्वेस्टमेंट जैसे शेयरों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा विनाइल केमिकल और वर्टोज एडवरटाइजिंग जैसी कई छोटी कंपनियां उनके पोर्टफोलियो में शामिल हैं।
इन 4 शेयरों में राहुल गांधी को हो रहा है नुकसान
बड़ी बात यह है कि उनके पोर्टफोलियो में करीब 24 शेयर हैं, जिनमें से उन्हें सिर्फ 4 कंपनियों- टाइटन, टीसीएस, नेस्ले इंडिया और एलटीआई माइंडट्री में ही घाटा हो रहा है। जबकि बाकी कंपनियों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुनाफा हो रहा है।