Rahul Gandhi Sambhal Visit: लोकसभा में विपक्ष की नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी कई कांग्रेस नेताओं के साथ यूपी के हिंसा प्रभावित संभल जिले के लिए रवाना हो गई हैं। राहुल-प्रियंका के काफिले को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर के पास रोक दिया गया है। यूपी प्रशासन का कहना है कि 10 दिसंबर तक संभल में अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक है।
इसी के चलते कांग्रेस नेता को रोका गया है। राहुल-प्रियंका के साथ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, उज्ज्वल रमण सिंह, केएल शर्मा, तनुज पूनिया और इमरान मसूद भी हैं। राहुल और प्रियंका हाल ही में हुई हिंसा में मारे गए लोगों से मिलने के इरादे से जाना चाहते हैं।
Rahul Gandhi Sambhal Visit: 10 दिसंबर तक संभल जाने पर लोग
बता दें कि राहुल गांधी के संभल दौरे को देखते हुए पुलिस ने पहले ही दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी है। साथ ही जगह-जगह पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने 10 दिसंबर तक संभल में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है। ऐसे में किसी भी बाहरी व्यक्ति को संभल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वहीं, डीएम राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर दिल्ली से सटे यूपी के चार जिलों नोएडा, गाजियाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं।
#WATCH | Lok Sabha LoP & Congress MPs Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra and other Congress leaders have been stopped by Police at the Ghazipur border on the way to violence-hit Sambhal. pic.twitter.com/EcPEOFahIV
— ANI (@ANI) December 4, 2024
Rahul Gandhi Sambhal Visit: राहुल ने प्रशासन से की ये अपील
कांग्रेस नेताओं ने गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस अफसरों से कहा कि अगर काफिला नहीं जा सकता तो सिर्फ 5 लोगों को ही संभल जाने दिया जाए। हालांकि अफसरों ने राहुल गांधी से वापस लौटने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संभल में धारा 163 लगी है। अभी वहां न जाएं। राहुल-प्रियंका के साथ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, उज्ज्वल रमण सिंह, केएल शर्मा, तनुज पूनिया और इमरान मसूद भी हैं। राहुल और प्रियंका हाल ही में हुई हिंसा में मारे गए लोगों से मिलने के इरादे से जाना चाहते हैं।