Featured दिल्ली राजनीति

सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद बहाल होगी राहुल गांधी सांसदी या करना होगा इंतजार ! जानें क्या कहता है नियम ?

modi surname case-Rahul-Ghandi Modi Surname Case Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मामले सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने शुक्रवार राहुल गांधी को मानहानि का दोषी पाए जाने पर मिली दो साल की सजा पर रोक लगा दी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद अब यह भी साफ हो गया है कि राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता फिर से बहाल हो सकती है। इसके साथ ही हर कोई यह जानना चाहता है कि राहुल गांधी की सांसदी का आखिर अब क्या होगा? क्या उनकी संसद सदस्यता बहाल होगी? क्या वो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे? हालांकि इन सब को लेकर कानून क्या कहता है? आएये जानते है।

जाने क्या कहते है नियम

सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद राहुल (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता की बहाली को लेकर हर तरफ चर्चाएं होने लगी है। सूत्रों की माने तो सजा पर रोक का मतलब है कि राहुल गांधी की सदस्यता अब बहाल हो जाएगी। नियम भी यही कहता है, भले ही यह अंतरिम रोक हो। इससे पहले भी ऐसा हो चुका जब किसी सांसद को निचली अदालत द्वारा दी गई सजा के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था, लेकिन ऊपरी अदालतों के आदेश के बाद उसकी सदस्यता बहाल कर दी गई थी। सूत्रों की मानें तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रमाणित प्रति लोकसभा सचिवालय के पास आने के बाद तकनीकी प्रक्रिया का पालन करने और मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद लोकसभा सचिवालय द्वारा उनकी सदस्यता बहाल करने के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी कर सकता है। ये भी पढ़ें..Modi Surname Case: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, सजा पर रोक

अधीर रंजन ने की ओम बिड़ला से मुलाकात

हालांकि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ साजिश रचने के आरोपी लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के तुरंत बाद विधानसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की। दरअसल अधीर रंजन ने आशंका जताई थी कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने में देरी होगी। जिसके बाद फैसले के मद्देनजर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जल्द से जल्द बहाल करने की करने की मांग की है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की जीत सत्य की जीत का प्रतीक है और वह चाहते हैं कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता जल्द से जल्द बहाल हो और वह अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में हिस्सा लें। वहीं राहुल गांधी की जीत पर अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया के सामने संसद भवन परिसर में भी नारे लगाये। गौरतलब है कि राहुल गांधी को गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा नियमानुसार दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने 24 मार्च 2023 को एक अधिसूचना जारी कर उनकी लोकसभा सदस्यता 23 मार्च से रद्द कर दी थी। 2023- 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद चुने गए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)