Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़तीसरे दिन राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, उग्र हुए कांग्रेसियों...

तीसरे दिन राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, उग्र हुए कांग्रेसियों ने जलाए टायर

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार तीसरे दिन नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में शामिल होने के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे। राहुल गांधी से आज फिर पूछताछ हो रही है। पिछले दो दिनों से राहुल गांधी से करीब 18 घंटे तक पूछताछ की गई। तीन सदस्यीय टीम उनका बयान दर्ज कर रही है। वहीं राहुल गांधी को मिले ईडी के नोटिस के खिलाफ कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है। दोनों दिन राहुल के समर्थन में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है। इस दौरान सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया थ।

ये भी पढ़ें..पुष्पक एक्सप्रेस में स्लीपर से लेकर एसी तक सीटें फुल, विमान के आसपास पहुंचा किराया

ईडी ऑफिस के पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया है, यहां कार्यकर्ताओं ने टायरों को आग लगा दी है। इतना ही नहीं वहीं लगे बैरिकेड को भी तोड़ दिया है। कार्यकर्ता बोले कि हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती। बता दें कि ईडी कार्यालय से करीब 1 किमी पहले सभी लोगों को रोका गया क्योंकि पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर सड़क को बंद कर दिया था। कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड्स के ठीक सामने बैठ गए और अपने नेता के पक्ष में और केंद्र में वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

बता दें कि मंगलवार गांधी से पूछताछ रात करीब 10 बजे खत्म हुई। जबकि सोमवार को रात करीब नौ बजे उनकी पूछताछ खत्म हुई थी। लेकिन वह कथित तौर पर अपने बयानों में कुछ चीजों को सही कराना चाहते थे और इस वजह से उन्हें ईडी मुख्यालय में और घंटों तक इंतजार करना पड़ा। सोमवार को एजेंसी के अधिकारियों ने गांधी से कई घंटों तक पूछताछ की। उन्हें तीन घंटे के बाद लंच ब्रेक दिया गया और वह अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने गए, जिनका सर गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके बाद वह वापस ईडी मुख्यालय पहुंचे जहां देर रात तक उनसे दोबारा पूछताछ की गई। गांधी से कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई थी। इस मामले में सोनिया गांधी को भी तलब किया गया है। उनके 23 जून को ईडी के समक्ष पेश होने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें