Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़हिंदू समाज को हिंसक कहने पर मचा बवाल, अमित शाह ने कहा-...

हिंदू समाज को हिंसक कहने पर मचा बवाल, अमित शाह ने कहा- ‘माफी मांगें राहुल गांधी’

नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदू समाज को लेकर दिए गए बयान जमकर हंगामा हुआ। पीएम मोदी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) की आलोचना करते हुए लोकसभा में कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर मामला है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी नेता राहुल गांधी ने सदन में कहा, हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय को खत्म करने की बात की है। लेकिन, जो खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य के बारे में बात करते हैं, आप हिंदू नहीं हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि खुद को हिंदू कहने वाले 24 घंटे हिंसा और नफरत की बात करते हैं।

अमित शाह ने कहा- माफी मांगें राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) के बयान पर तुरंत कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में खड़े होकर कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर मामला है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि करोड़ों लोग गर्व से खुद को हिंदू कहते हैं। हिंसा की भावना को धर्म से जोड़ना गलत है और राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के बीच में दूसरी बार खड़े होकर भी राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान ने सिखाया है कि विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः-​Bansuri Swaraj: बांसुरी में दिखा मां सुषमा स्वराज वाला तेज, कांग्रेस और केजरीवाल को जनता के सामने धो डाला

राहुल गांधी के भाषण के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीर योजना को लेकर सदन में गलतबयानी करने का आरोप लगाया और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमएसपी को लेकर सदन में गलतबयानी करने का आरोप लगाया।

वहीं, राहुल गांधी के भाषण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई बार खड़े हुए और उन पर सदन में झूठ बोलने और गलत बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सदन झूठ बोलने की जगह नहीं है। अमित शाह ने राहुल गांधी से सदन, अग्निवीरों, हिंदू समाज और देश से माफी मांगने की मांग की।

राहुल गांधी के भाषण पर हुई तीखी नोकझोंक

राहुल गांधी के भाषण के दौरान सदन में कई बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। राहुल गांधी का भाषण खत्म होने के बाद एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खड़े हुए और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मांग की कि वह राहुल गांधी से नियमानुसार अपने भाषण की पुष्टि करने को कहें क्योंकि कई मंत्रियों ने कहा है कि राहुल गांधी के भाषण में सही तथ्य नहीं हैं। अध्यक्ष ने राहुल गांधी को अपने भाषण की पुष्टि करने का निर्देश भी दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें